नई दिल्ली। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के चलते दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 6 नवंबर, सोमवार को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले मुकाबले पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि प्रदूषण के चलते श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें यह मैच यहाँ खेले जाने से खुश नहीं हैं। टीमों की नाखुशी तब पता चली जब दोनों टीमों ने मैदान पर अपने-अपने प्रैक्टिस सेशन को रद्द कर दिया। पहले बांग्लादेश की ओर से अभ्यास सत्र रद्द किया था और अब श्रीलंका ने भी प्रैक्टिस सेशन रद्द कर दिया है।
बांग्लादेश को अपने शेड्यूल के मुताबिक, बीते शुक्रवार (03 नवंबर) की शाम को पहले अभ्यास सत्र में भाग लेना था, लेकिन दिल्ली की खराब हवा देख टीम मैनेजमेंट की ओर से फैसला बदलते हुए अभ्यास सत्र रद्द कर दिया गया। बांग्लादेश के निदेशक ने कहा था कि कई खिलाड़ियों को होटल से बाहर निकलने के बाद खांसी की भी शिकायत हुई थी। अब श्रीलंका की टीम ने अभ्यास सत्र में भाग न लेने का फैसला किया है। श्रीलंका की ओर से भी प्रदूषण के चलते ये फैसला किया गया है।
वहीं इस मामले पर आईसीसी की ओर से वेन्यू में बदलाव को लेकर रुख साफ करते हुए कहा गया था कि वेन्यू में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं होगा। हालांकि आईसीसी की ओर से दिल्ली के मैदान की हवा की गुणवत्ता पर नज़र रखी जा रही है।
बांग्लादेश 2023 के वर्ल्ड कप से एलिमिनेट होने वाली पहली टीम बनी। बीते मंगलवार (31 अक्टूबर) बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन में 7 विकेट से मुकाबला गंवा दिया था, जिसके बाद टीम का टूर्नामेंट से एलिमिनेशन हो गया था। बांग्लादेश ने टूर्नामेंट में 7 मुकाबले खेल लिए हैं और आठवां मुकाबल श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी। टीम को 7 में से सिर्फ 1 मैच में ही जीत मिली है। शाकिब अल हसन की अगुवाई वाली बांगलादेश ने टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में अफगानिस्तान को 6 विकेट से शिकस्त दी थी।