आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक सबसे ज्यादा दुर्गति अगर किसी टीम की हुई है तो वह 5 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने शुरुआती दोनों मुकाबले हार चुकी है और उसे पहली जीत की तलाश है। सोमवार को ऑस्ट्रेलिया विश्व कप के 14वें मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ भिड़ेगी। अभी ऑस्ट्रेलिया अंक तालिका में 9वें स्थान पर है और उसका नेट रन रेट भी -1.846 है। वहीं श्रीलंका -1.161 नेट रन रेट के साथ सातवें स्थान पर है।
टीम में होंगे बड़े बदलावश्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलावों के साथ उतर सकती है। अभी तक कंगारू टीम विश्व कप में अपने चिर परिचित अंदाज में नहीं दिखी है। खराब बल्लेबाजी और खराब गेंदबाजी के साथ-साथ इस टीम की फील्डिंग भी निराशाजनक रही है। पिछले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने कुल 6 कैच छोड़े थे। माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग इलेवन के अंदर बल्लेबाजी क्रम में बदलाव हो सकता है, क्योंकि पैट कमिंस पहले ही यह साफ कर चुके हैं कि वह गेंदबाजी रोटेट नहीं करेंगे। ऑस्ट्रेलिया अभी तक पैट कमिंस, हेजलवुड और मिचेल स्टार्क के साथ उतरी है। स्पिन की जिम्मेदारी एडम जम्पा और मैक्सवेल ने निभाई है।
श्रीलंका की टीम में भी होगा बदलाव, नए कप्तान के साथ उतरेगीऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन में भी बदलाव की पूरी संभावना है क्योंकि टीम के कप्तान दासुन शनाका चोट के कारण विश्व कप से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह टीम में चमिका करुणारत्ने को शामिल किया गया है। शनाका की जगह कमान कुसल मेंडिस के हाथों में रहेगी तो वहीं देखने वाली बात होगी कि उनकी जगह टीम में किसे शामिल किया जा सकता है। हालांकि चमिका को टीम में रखने की संभावना ज्यादा है, क्योंकि शनाका की तरह चमिका करुणारत्ने भी बॉलिंग ऑलराउंडर हैं। वहीं कुसल मेंडिस इस वक्त शानदार फॉर्म में हैं।
ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवनश्रीलंका: पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजय डिसिल्वा, चमिका करुणारत्ने, दुनिथ वेल्लालगे, दुशान हेमंता, लाहिरू कुमारा, मथीशा पथिराना।
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, मिचेल मार्श/ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस/एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड