लखनऊ। विश्व कप को पाँच बार अपनी झोली में डालने वाले आस्ट्रेलिया भारत में चल रहे विश्व कप 2023 में अंक तालिका में निचले स्थान पर सफर कर रही है। आस्ट्रेलिया ने अभी तक एक भी मैच नहीं जीता है। मौजूदा विश्व कप में आस्ट्रेलिया की फील्डिंग चर्चा का विषय बन गई है। अपनी खराब फील्डिंग के कारण वह पूरे विश्व क्रिकेट समुदाय में आलोचनाओं का शिकार हो गई है। पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम भले ही मौजूदा विश्व कप में खराब फील्डिंग कर रही हो, लेकिन सोमवार को डेविड वार्नर ने दो चमत्कारिक कैच लेते हुए हर किसी का दिल जीत लिया। लखनऊ के एकाना स्टेडियम में जारी ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच मुकाबले के दौरान डेविड वार्नर ने पहले तो पाथुम निसंका का जबरदस्त कैच पकड़ा और फिर इसके बाद कुसल मेंडिस को भी अपनी शानदार रनिंग-डाइविंग स्किल के बूते मैदान के बाहर भेज दिया हालांकि इस दौरान वह खुद भी चोटिल हो गए। इसका नतीजा यह रहा कि ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका ने 209 रन पर समेट दिया।
डेविड वार्नर ने बचाई इज्जतज्ञातव्य है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम ने मिलकर छह कैच टपकाए थे। उस मुकाबले के बाद ऑस्ट्रेलिया की फील्डिंग को लेकर कई सवाल उठे थे। ऐसे में डेविड वार्नर ने न सिर्फ अपनी टीम की खोई प्रतिष्ठा लौटाई बल्कि मैच में भी वापसी करवाई।
टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में ही बिना कोई विकेट गंवाए 100 रन का स्कोर पार कर लिया था। पाथुम निसंका और कुसल परेरा दोनों ही ओपनर्स ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे कर लिए थे। मगर 21.1 ओवर में कप्तान पैट कमिंस ने 125 रन पर श्रीलंका को पहला झटका दिया। इसके बाद श्रीलंका को दूसरा झटका 27 ओवर में कुशल परेरा के रूप में लगा। कुशल परेरा ने 82 गेंद पर 12 चौकों की मदद से 78 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।
बारिश के कारण रोकना पड़ा मैचश्रीलंका को तीसरा झटका 28वें ओवर की अंतिम गेंद में 166 के स्कोर पर एडम जम्पा ने दिया। कुशल मेंडिस 13 गेंद पर 9 रन बनाकर वॉर्नर को कैच थमा बैठे। 30वां ओवर लेकर आए जम्पा ने सदीरा समरविक्रमा को पगबाधा कर श्रीलंका को 166 के स्कोर पर चौथा झटका दिया। सदीरा 8 गेंद पर 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे। श्रीलंका की टीम चार विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाकर खेल रही थी कि इसी बीच बारिश के कारण मैच रोकना पड़ा।
178 के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौटीबारिश के बाद मैच शुरू होते ही स्टार्क ने धनंजय (7) को क्लीन बोल्ड कर श्रीलंका को 5वां झटका लगा। इस तरह 178 के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट गई। फिर श्रीलंका का छठा विकेट 184 के स्कोर पर गिरा। वेलालागे सिर्फ दो रन बनाकर रन आउट हो गए। इसके बाद 196 के स्कोर पर 7वां विकेट 38वें ओवर में चमिका करुनारत्ने (2) के रूप में गिरा। उन्हें एडम जम्पा ने पगबाधा आउट कराया।
ऑस्ट्रेलिया के सामने रखा 210 रन का लक्ष्यश्रीलंका का 8वां विकेट 199 के स्कोर पर एडम जम्पा ने ही चटकाया। उन्होंने अपने चौथे विकेट के रूप में महीशा तीक्षणा को जीरो पर पगबाधा आउट किया। इसके बाद स्टार्क ने लाहिरू कुमारा को क्लीन बोल्ड कर 204 के स्कोर पर 9वां झटका दिया। श्रीलंका का आखिरी विकेट 209 के स्कोर पर चरिथ असलंका (25) के रूप में गिरा। उन्हें मैक्सवेल ने अपना शिकार बनाया। इस तरह श्रीलंका की पूरी टीम 43.3 ओवर में 209 रन पर ऑलआउट हो गई।
वॉर्नर के चमत्कारिक कैच22वें ओवर की चौथी बॉल पर पाथुम निसंका ने पैट कमिंस की शॉर्ट बॉल पर बड़ा शॉट लगाना चाहा। 61 रन बनाकर खेल रहे निसंका ने पिछली छोटी बॉल पर पुल शॉट लगाकर बाउंड्री हासिल की थी लेकिन एक और बाउंसर से चकमा खा गए। इस पर भी पुल शॉट लगाया लेकिन मिड विकेट की तरफ वहां मार बैठे जहां वार्नर मौजूद थे। जैसे ही डेविड ने गेंद को हवा में अपनी ओर आता देखा तेजी से उसकी ओर लपके और बाईं तरफ भागते हुए डाइव लगाई और कैच को पूरा कर लिया। 125 रन पर पहला झटका लगने के बाद श्रीलंका की पारी ढह गई।
28वें ओवर में जब टीम का स्कोर 165 रन था, तब तीसरा विकेट गिर गया। डीप मिड विकेट पर डेविड वार्नर का एक और शानदार कैच। आज का ये उनका दूसरा कैच। ऑस्ट्रेलिया को फील्ड में कुछ इसी तरह के प्रदर्शन की दरकार है। इनफॉर्म बल्लेबाज कुसल मेंडिस महज नौ रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए। एडम जम्पा की फ्लाईटेड गेंद पर मेंडिस ने स्वीप शॉट लगाया जो पड़कर टर्न हुई और हल्का से उछाल के साथ बल्ले के ऊपरी भाग को लगी और मिड विकेट की तरफ हवा में गई जहां से वार्नर ने अपनी बाईं ओर भागते हुए डाइव लगाई और दो तीन बार रोल करते हुए कैच को पूरा किया। इस बीच उनका घुटना जमीन पर फंसा भी था लेकिन कैच नहीं छोड़ा। पूरी की पूरी टीम उनके पास जाकर कैच का जश्न मनाने लगी।