World Cup 2023: नीदरलैंड के खिलाफ काली पट्‌टी बांधकर मैदान पर उतरी आस्ट्रेलिया, जानिये क्यों

नई दिल्ली। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया वर्सेस नीदरलैंड मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम हाथ पर ब्लैक बैंड बांधकर खेलने उतरी है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और कप्तान पैट कमिंस ने पहले बैटिंग का फैसला लिया। जब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मैदान पर नैशनल एंथम के लिए उतरे, तो सबके बाजू पर काली पट्टी बंधी हुई थी। दरअसल ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फवाद अहमद के परिवार वालों को सपोर्ट करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों ने काली पट्टी बांधी। इसी साल जून में फवाद अहमद की दूसरी संतान ने जन्म लिया था।

पूर्व स्पिनर फवाद अहमद के बच्चे को शुरू से ही काफी दिक्कतें थीं। उसे मेलबर्न रॉयल चिल्ड्रेन्स हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था, जहां उसकी मृत्यु हो गई। फवाद और उसके परिवार के लिए यह काफी मुश्किल समय है और ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने उन्हें सपोर्ट दिखाने के लिए काली पट्टी बांधी है। फवाद ने अगस्त 2013 में ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेब्यू किया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की ओर से कुल दो टी20 और तीन वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं।

मैच की बात करें तो टॉस जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और मिचेल मार्श महज 9 रन बनाकर आउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया ने अपना पहला विकेट 28 रनों पर ही गंवा दिया था। इसके बाद डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ ने मिलकर डच गेंदबाजों की बैंड बजाई। स्टीव स्मिथ ने 68 गेंदों पर 71 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया ने 160 रनों पर दूसरा विकेट गंवाया। डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ ने काफी तेज बल्लेबाजी की और ऑस्ट्रेलिया को इस मैच में कमांडिंग पोजिशन में पहुंचा दिया है। नीदरलैंड वर्ल्ड कप 2023 में साउथ अफ्रीका को हराकर एक बहुत बड़ा उलटफेर कर चुका है। साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड कप 2023 में अपने बाकी सभी मैच जीते हैं।