विश्व कप 2023 में भूली बिसरी टीमों में शामिल हुई अफगानिस्तान की टीम लगातार मैच-दर-मैच विपक्षी टीमों को आश्चर्यचकित करती जा रही है। सोमवार को उसने एक और उलटफेर करते हुए श्रीलंका की टीम को परास्त करते हुए स्वयं को पाइंट टेबल में 5वें स्थान पर पहुँचाने में सफलता प्राप्त कर ली है। अभी उसके तीन मैच खेलने को बाकी हैं। यदि इन तीन मैचों में वह जीत हासिल करती है तो विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुँचने वाली यह चौथी टीम बन जाएगी। अब देखने वाली बात यह है कि क्या अफगानिस्तान अपने तीनों मैच जीतने में सफल होगी या नहीं।
सोमवार को उसने 1996 की चैंपियन श्रीलंकाई टीम को सात विकेट से बड़ी शिकस्त दी। अफगानिस्तान ने इस जीत से अंक तालिका में बड़ा फेरबदल किया है। यह टीम अब भी अंतिम चार में जगह बनाने की दावेदार है। अफगानिस्तान के तीन मैच और बचे हैं और टीम अगर तीनों मुकाबले जीतने में कामयाब रहती है तो इतिहास भी रच सकती है।
अफगानिस्तान और श्रीलंका का अंक तालिका में हालश्रीलंका पर जीत के बाद अफगानिस्तान की टीम ने दो स्थानों की छलांग लगाई। टीम पाकिस्तान और श्रीलंका को पीछे छोड़ते हुए सातवें से पांचवें स्थान पर पहुंच गई। वहीं, पांचवें स्थान पर काबिज श्रीलंका को एक स्थान का नुकसान हुआ और यह टीम छठे स्थान पर लुढ़क गई। अफगानिस्तान के छह मैचों के बाद तीन जीत और तीन हार के साथ छह अंक हैं। उसका नेट रन रेट -0.718 है। वहीं, श्रीलंका के छह मैचों के बाद दो जीत और चार हार के साथ चार अंक हैं। उसका नेट रन रेट -0.275 है।
भारत शीर्ष पर, अब तक सभी मुकाबले जीतने वाली एकमात्र टीमभारतीय टीम सभी छह के छह मुकाबले जीतकर शीर्ष पर है। उसके 12 अंक हैं, जबकि नेट रन रेट +1.405 है। भारत के अगले तीन मुकाबले दो नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ (मुंबई), पांच नवंबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ (कोलकाता) और 12 नवंबर को नीदरलैंड के खिलाफ (बंगलूरू) है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका की टीम छह मैचों में पांच जीत और एक हार के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। उसके 10 अंक हैं और नेट रन रेट +2.032 है।
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया भी शीर्ष चार मेंन्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया का भी दावा मजबूत दिख रहा है। कीवी टीम तीसरे और ऑस्ट्रेलियाई टीम चौथे स्थान पर है। न्यूजीलैंड के छह में से चार जीत और दो हार के साथ आठ अंक हैं। उसका नेट रन रेट +1.232 है। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम के भी छह मैचों के बाद आठ ही अंक हैं। उसने भी दो मैच गंवाए हैं और यह दो मैच टूर्नामेंट के शीर्ष दो मैच थे। शुरुआती दो मुकाबले हारने के बाद टीम ने लगातार चार मैच जीते हैं। उसका नेट रन रेट +0.970 है। न्यूजीलैंड के अगले तीन मुकाबले दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के अगले तीन मुकाबले इंग्लैंड, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ हैं।
आखिरी चार स्थानों पर ये टीमेंपाकिस्तान की टीम छह मैचों में दो जीत और चार मैच हारकर सातवें स्थान पर है। उसके चार अंक हैं और नेट रन रेट -0.387 है। इस टीम का सेमीफाइनल का रास्ता बेहद मुश्किल है। वहीं, नीदरलैंड की टीम छह मैचों में दो जीत और चार हार के साथ आठवें स्थान पर है। उसके भी चार अंक हैं। हालांकि, नेट रन रेट में पाकिस्तान से पीछे है। डच टीम का नेट रन रेट -1.277 है। बांग्लादेश और इंग्लैंड की टीम का अभियान इस विश्व कप में लगभग समाप्त हो चुका है। दोनों सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हैं। बांग्लादेश के छह मैचों में एक जीत और पांच हार के साथ दो अंक हैं। उसका नेट रन रेट -1.338 है, जबकि डिफेंडिंग चैंपियंस इंग्लैंड के छह मैचों के बाद दो अंक हैं। टीम ने एक मैच जीता है और पांच में हार मिली है। उसका नेट रन रेट -1.652 है।