विश्व कप 2023 में मंगलवार आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने इस प्रतियोगिता में भाग ले रही सभी टीमों के खिलाड़ियों को यह बताने में सफलता प्राप्त की कि यदि आप मुश्किल परिस्थिति में अपने धैर्य और विश्वास को बनाए रखें तो आप असम्भव नजर आने वाले काम को भी सम्भव बना सकते हैं और सफलता प्राप्त कर सकते हैं। कल अफगानिस्तान के साथ खेलते हुए मैक्सवेल ने 91 पर 7 विकेट खो चुकी अपनी टीम को विपरीत परिस्थितियों में खेलते हुए शानदार जीत का तोहफा देते हुए उसे सेमीफाइनल का टिकट दिला दिया।
मुजीब उर रहमान को बताया सबसे बड़ा विलेनएक समय ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट चटकाकर अफगानिस्तान की टीम बड़ी जीत की ओर बढ़ती नजर आ रही थी। लेकिन, अकेले ग्लेन मैक्सवेल ने अफगानी गेंदबाजी की ऐसी धुनाई की कि फिर वह वापसी नहीं कर सकी। महज 91 रन पर 7 विकेट खो चुकी ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने तूफानी दोहरा शतक लगाकर 292 रन के लक्ष्य को हासिल कर अफगानिस्तान के जबड़े से जीत छीन ली। अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने इस हार के लिए खराब फील्डिंग को सबसे बड़ा कारण बताया है और इशारों ही इशारों में मुजीब उर रहमान को सबसे बड़ा विलेन बताया है।
हशमतुल्लाह शाहिदी ने जीता हुआ मैच हारने पर दुख जताते हुए कहा कि ये हमारे लिए बेहद निराशाजनक मैच रहा। हमारे गेंदबाजों शुरुआत में जिस तरह से गेंदबाजी की, हम मैच में थे। लेकिन हमसे कुछ मौके छूटे, जिनसे नुकसान हुआ। मैक्सवेल को इसका श्रेय जाता है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि उनका शुरुआत में कैच छूटना सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट रहा।
उन्होंने कहा कि कैच छूटने के बाद तो ग्लेन मैक्सवेल ने लाजवाब खेल दिखाया। उन्होंने सभी तरह के शॉट्स खेले और हमें संभलने का कोई मौका नहीं दिया। बता दें कि जब मैक्सवेल 33 रन बनाकर खेल रहे थे, उसी समय मुजीब उर रहमान ने उनका आसान सा कैच टपका दिया था।
अफगानी टीम के कप्तान ने इस दौरान अपनी टीम के प्रदर्शन की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि हमें गेंदबाजों पर गर्व है। सभी गेंदबाजों ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है। टीम निराश जरूर है, लेकिन ये भी खेल का हिस्सा है। हम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अब अगले मैच में फिर पूरी ताकत के साथ मैदान पर उतरेंगे। उन्होंने इब्राहिम जादरान को भी बधाई दी और कहा कि वह वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले पहले अफगान खिलाड़ी बन गए हैं।