T20 World Cup 2024 Final: क्या टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की उम्मीदों को पूरा करेंगे विराट कोहली!

आईपीएल में बल्ले से जबरदस्त प्रहार करने वाले टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी विराट कोहली जब T20विश्व कप 2024 के लिए न्यूयॉर्क पहुँचे तो पूरा क्रिकेट समुदाय यह सोच रहा था कि एक बार फिर से विराट कोहली की बेहतरीन पारियाँ देखने को मिलेंगी। किन्तु ऐसा हो न सका। T20WC के शुरूआती मुकाबले से लेकर कल खेले गए सेमीफाइनल तक विराट कोहली का बल्ला पूरी तरह से खामोश नजर आया है।

भारत को अब इस विश्व कप ट्रॉफी को अपनी झोली में डालने के लिए कल दक्षिण अफ्रीका से अहम मुकाबला खेलना है। टीम इंडिया के प्रशंसकों के साथ-साथ टीम इंडिया के साथी खिलाड़ी और मैनेजमेंट के जहन में सिर्फ एक सवाल घूम रहा है कि क्या फाइनल में भी विराट कोहली का बल्ला खामोश रहेगा या फिर वह तूफानी अंदाज में गरजेगा। हालांकि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को पूरा भरोसा है कि फाइनल में विराट कोहली जरूर टीम इंडिया को दमदार शुरूआत देंगे।

भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में जरूर पहुंच गई है, लेकिन विराट कोहली का खराब फॉर्म परेशानी का सबब बना हुआ है। इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली 9 गेंदों पर 9 रन बनाकर रीस टॉपसी की गेंद पर बोल्ड हुए। दरअसल, यह वर्ल्ड कप विराट कोहली के लिए सबसे बुरा रहा है। इस वर्ल्ड कप में विराट कोहली लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। हालांकि, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली का बचाव किया है। रोहित शर्मा ने कहा कि विराट कोहली क्लास प्लेयर हैं, वह फाइनल में रन बनाएंगे, फॉर्म परेशानी का सबब नहीं है।

दरअसल, इस टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली के आंकड़ों पर नजर डालें तो बेहद शर्मनाक है। भारतीय टीम ने अपने वर्ल्ड कप अभियान का आगाज आयरलैंड के खिलाफ किया। आयरलैंड के खिलाफ विराट कोहली 5 गेंदों पर 1 रन बनाकर पवैलियन लौट गए। इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ पूर्व भारतीय कप्तान ने 3 गेंदों पर 4 रन बनाए, जबकि अमेरिका के खिलाफ विराट कोहली बिना कोई रन बनाए चलते बने। विराट कोहली के खराब फॉर्म का सिलसिला यहीं नहीं रूका, अफगानिस्तान के खिलाफ 24 गेंदों पर 24 रन बनाकर पवैलियन का रूख कर गए।

भारतीय टीम ने सुपर-8 राउंड में बांग्लादेश के खिलाफ अपना दूसरा मैच खेला। बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली जरूर थोड़ी लय में दिखे। इस मैच में विराट कोहली ने 28 गेंदों पर 37 रनों का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय फैंस को विराट कोहली से बड़ी उम्मीदें थी, लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान ने निराश किया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली 5 गेंदों पर बिना कोई रन बनाए जोश हेजलवुड का शिकार बने। वहीं, अब इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली के फ्लॉप शो ने भारतीय टीम मैनेजमेंट और प्रशंसकों का सिरदर्द बढ़ा दिया है।

कहते हैं उम्मीद पर दुनिया कायम है। क्या टीम इंडिया के बल्लेबाज अपने प्रशंसकों की उम्मीदों को पूरा करते हुए पिछले 11 साल से विश्व विजेता बनने के ख्वाब देखते आ रहे देश को एक बार फिर से यह ख्वाब हकीकत में बदलने का प्रयास करते नजर आएंगे या फिर यह समझाएंगे कि अब उनका करियर पूरी तरह से ढलान पर आ चुका है।