IPL 2025: क्या RCB इस बार प्लेऑफ में बदलेगी अपनी किस्मत? इतिहास को पीछे छोड़ने का सुनहरा मौका

आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई है। खास बात यह रही कि इस सीजन RCB ने अपने सातों बाहर के मुकाबले जीते, जो किसी भी टीम के लिए बड़ी उपलब्धि है। पहले तीन घरेलू मैच हारने के बाद उन्होंने वापसी करते हुए जबरदस्त फॉर्म में लौटकर क्वालिफायर-1 तक का सफर तय किया।

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 228 रन का पीछा कर जीत दर्ज करना, IPL इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी सफल रन चेज़ रही। इस मुकाबले में जितेश शर्मा ने 33 गेंदों में 85 रनों की तूफानी पारी खेली, जिससे RCB को टॉप-2 में जगह मिल गई — 9 साल में पहली बार।

लेकिन प्लेऑफ में RCB का ट्रैक रिकॉर्ड कमजोर

इतिहास पर नजर डालें तो RCB ने 2011 से अब तक प्लेऑफ में केवल 10 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से सिर्फ 4 में जीत मिली है। 2016 के फाइनल के बाद से उनका प्लेऑफ सफर खास नहीं रहा है। पिछले 5 प्लेऑफ मुकाबलों में से 4 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

2022 में उन्होंने एलिमिनेटर में लखनऊ को हराया था, लेकिन फिर राजस्थान से हार गए। 2024 में भी राजस्थान ने उन्हें चार विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था।

प्लेऑफ में RCB का प्रदर्शन

—2011: CSK से 6 विकेट से हार

—2011: मुंबई को 43 रन से हराया

—2015: राजस्थान को 71 रन से हराया

—2015: CSK से 3 विकेट से हार

—2016: गुजरात लायंस को 4 विकेट से हराया

—2020: SRH से 6 विकेट से हार

—2021: KKR से 4 विकेट से हार

—2022: LSG को 14 रन से हराया

—2022: RR से 7 विकेट से हार

—2024: RR से 4 विकेट से हार

इस बार नजरें जीत पर, नहीं सिर्फ प्रदर्शन पर

RCB इस बार केवल प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं है, वह ट्रॉफी के लिए भूखी है। टीम में इस सीजन कुछ जबरदस्त खिलाड़ी फॉर्म में हैं। विराट कोहली, राजत पाटीदार, फिल सॉल्ट और जितेश शर्मा की फॉर्म ने बल्लेबाजी को धार दी है। वहीं गेंदबाजी में जॉश हेज़लवुड, कृणाल पांड्या और भुवनेश्वर कुमार का अनुभव टीम के काम आ रहा है।

दबाव ही है असली परीक्षा


RCB की असली चुनौती प्रेशर हैंडलिंग में है — जहां वे अक्सर पिछड़ जाते हैं। ऐसे में अगर खिलाड़ी मानसिक रूप से मजबूत बने रहें, तो इस बार RCB इतिहास बदल सकती है और अपनी पहली IPL ट्रॉफी जीत सकती है।