T-20 में वेस्टइंडीज का शानदार प्रदर्शन जारी, पहले मैच में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया, आंद्रे रसेल रहे हीरो

टी20 क्रिकेट में वेस्टइंडीज की टीम शानदार फॉर्म में चल रही है। इस साल रोवमैन पॉवेल की कप्तानी में उसने पहले साउथ अफ्रीका को साउथ अफ्रीका में 2-1 से हराया। फिर टीम इंडिया को अपनी सरजमीं पर 3-2 से हराया। इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज में उसने 1-0 की बढ़त बना ली है। दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम खराब फॉर्म से गुजर रही है। वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक भी न पहुंच पाने के बाद टीम वेस्टइंडीज से वनडे सीरीज 2-1 से हारी।

वेस्टइंडीज ने टी20 में अपना मजबूत प्रदर्शन जारी रखते हुए इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में जीत हासिल की। बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में मंगलवार, 12 दिसंबर को खेला गया मैच बारिश से प्रभावित रहा। यह मैच 2 साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे आंद्रे रसेल के नाम रहा। वह अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।

इंग्लैंड को 19.3 ओवर में 171 रन पर रोकने के बाद वेस्टइंडीज ने 4 विकेट और 11 गेंद शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया। वेस्टइंडीज की पारी के दौरान बारिश ने खलल डाला। कैरेबियाई टीम ने बारबडोस में सबसे बड़ा टारगेट चेज किया था। इस वेन्यू पर उसका पिछला सफल चेज 155 रन का था। इंग्लैंड के खिलाफ उसने ऐसा 2014 में किया था।

वेस्टइंडीज की जीत के हीरो आंद्रे रसेल

वेस्टइंडीज की जीत के हीरो आंद्रे रसेल रहे। वह 2021 टी20 वर्ल्ड कप के बाद पहली बार टी20 मैच खेले। अगले जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम में शामिल होने के लिए तैयार रसेल ने निराश नहीं किया। उन्होंने अपने कप्तान पॉवेल और मुख्य कोच डैरेन सैमी से मिले समर्थन को जाया नहीं जाने दिया।

आंद्रे रसेल ने वेस्टइंडीज के लिए बेहतरीन गेंदबाज की। उन्होंने 3 विकेट लिए और अपने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 19 रन दिए। बल्लेबाजी की बात करें तो रसेल ने फिनिशर की भूमिका निभाई और सिर्फ 14 गेंदों में नाबाद 29 रन बनाकर वेस्टइंडीज को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला और जीत दिलाई।

रसेल ने तोड़ी साल्ट और बटलर की साझेदारी

रसेल ने खतरनाक दिख रही इंग्लैंड की ओपनिंग जोड़ी को तोड़ा। फिल साल्ट और कप्तान जोस बटलर ने 6 ओवरों में 77 रन जोड़े। साल्ट ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे और 20 गेंदों में 40 रन बनाए। इसमें एक छक्का और 6 चौके शामिल हैं। हालांकि, रसेल ने पावरप्ले के बाद पहले ओवर में सॉल्ट को आउट कर दिया।