टी-20 सीरीज के चलते वेस्टइंडीज को नहीं मिले अनुभवी खिलाड़ी, आस्ट्रेलिया के खिलाफ अनुभवहीन टीम

वेस्टइंडीज और आस्ट्रेलिया के मध्य दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आयोजन आगामी 17 जनवरी से एडिलेड में होने जा रहा है। इस सीरीज के लिए वेस्ट इंडीज को अनुभवहीन टीम का चयन करना पड़ा है। इसका कारण इस दौरान होने वाली टी-20 सीरीज आईएल और एसए हैं, जिसमें वेस्टइंडीज के ज्यादातर खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिसके चलते वे इस टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हैं। इनमें वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर और काइल मेयर्स जैसे प्रमुख खिलाड़ी भी शामिल हैं। चयन बोर्ड ने टीम में सात नए चेहरे को शामिल किया है। टीम का नेतृत्व क्रैग ब्रेथवेट करेंगे। 17 जनवरी से एडिलेड में शुरू होने वाली दो मैचों की सीरीज के दौरान अल्जारी जोसेफ उनके उपकप्तान होंगे।

वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच के टेस्ट सीरीज के दौरान ही आईएल टी20 और एसए 20 होना है। जेसन होल्डर और काइल मेयर्स जैसे खिलाड़ी इन टी20 लीग में खेलेंगे। दोनों खिलाड़ियों ने हाल ही में वेस्टइंडीज क्रिकेट के केंद्रीय अनुबंध से बाहर निकलने का विकल्प चुना था।

ये हैं 7 नए चेहरे

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए जाचरी मैकास्की, विकेटकीपर टेविन इमलाच, ऑलराउंडर जस्टिन ग्रीव्स, केवम हॉज और केविन सिंक्लेयर, साथ ही तेज गेंदबाज अकीम जॉर्डन और शमर जोसेफ को पहली बार चुना गया है।

17 से 29 जनवरी के बीच टेस्ट सीरीज

वेस्टइंडीज -ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज को 17 से 29 जनवरी के बीच खेला जएगा। पहला टेस्ट एडीलेड और दूसरा ब्रिस्बेन में खेला जाएगा। पहला टेस्ट 17 और दूसरा 29 से शुरू होगा। फिलहाल कंगारू टीम पाकिस्तान से टेस्ट सीरीज खेल रही है। 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है।

वेस्टइंडीज की टीम


क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), अल्जारी जोसेफ (उपकप्तान), टेगनरायण चंद्रपॉल, किर्क मैकेंजी, एलिक अथानाजे, केवम हॉज, जस्टिन ग्रीव्स, जोशुआ डासिल्वा, अकीम जॉर्डन, गुडाकेश मोती, केमर रोच, केविन सिंक्लेयर, टेविन इमलाच, शमर जोसेफ, जाचरी मैकास्की।