
वेस्टइंडीज की राष्ट्रीय टीम में शामिल एक क्रिकेटर पर गुयाना में गंभीर और चौंकाने वाले यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है। स्थानीय मीडिया की मानें तो, इस मामले में सिर्फ एक या दो नहीं, बल्कि कम से कम 11 महिलाएं पीड़ित बताई जा रही हैं। वहीं दूसरी ओर, क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) का कहना है कि उन्हें इस मामले की जानकारी तक नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स में फिलहाल आरोपी क्रिकेटर की पहचान को गुप्त रखा गया है।
स्पोर्ट्स मैक्स टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, कई पीड़ित महिलाओं का आरोप है कि इस पूरे मामले की जांच जानबूझकर धीमी की जा रही है और उसमें लीपापोती की कोशिश की जा रही है। गुयाना के चर्चित अखबार Kaieteur News ने सबसे पहले इस मसले पर रिपोर्ट छापी थी। अपनी ताज़ा रिपोर्ट में उन्होंने 'मॉन्स्टर इन मैरून' शीर्षक के साथ एक बेहद सनसनीखेज खुलासा किया है कि आरोपी क्रिकेटर गुयाना का ही रहने वाला है।
अखबार में लिखा गया, वह क्रिकेटर दिन के उजाले में आत्मविश्वास के साथ चलता है, मैरून जर्सी पहनकर वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करता है। वह समाज में एक पहचान रखता है, एक आइडल माना जाता है। लेकिन जिन महिलाओं ने उसका असली चेहरा देखा, उनके लिए वह एक हीरो नहीं, बल्कि एक शिकारी है।
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इन 11 महिलाओं में एक किशोरी (टीनेजर) भी शामिल है। पीड़िताओं के पास पक्के सबूत मौजूद हैं, जिनमें स्क्रीनशॉट, मैसेज, वॉइस नोट्स, तस्वीरें और अस्पताल में जाने के दस्तावेज शामिल हैं। एक पीड़िता की हालत इतनी खराब है कि वह अब भी अस्पताल में भर्ती है और मानसिक रूप से गहरा आघात झेल रही है।
जब स्पोर्ट्स मैक्स टीवी ने क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) से इस मामले पर प्रतिक्रिया मांगी, तो बोर्ड के अध्यक्ष किशोर शैलो ने कहा, क्रिकेट वेस्टइंडीज को इन परिस्थितियों की जानकारी नहीं है, इसलिए फिलहाल कोई टिप्पणी करना संभव नहीं है।
गौरतलब है कि वेस्टइंडीज की टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेल रही है। इस बीच, यह मामला सामने आना न केवल खेल जगत में बल्कि समाज में भी गहरे सवाल खड़े कर रहा है।