T20I से संन्यास लेने के मूड में नहीं था, विश्व कप जीत के बाद खुलकर बोले रोहित शर्मा, वीडियो वायरल

रोहित शर्मा का एक इंटरव्यू अब वायरल हो गया है, जिसमें भारतीय कप्तान ने कहा कि उन्होंने शुरू में टी20आई से संन्यास लेने की योजना नहीं बनाई थी। रोहित ने भारत को दूसरा टी20 विश्व कप जिताने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इस प्रारूप से संन्यास की घोषणा की।

शनिवार 29 जून को बारबाडोस में भारत के विश्व कप जीतने के बाद रोहित शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे कह रहे हैं कि वे टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास लेने के मूड में नहीं हैं। रोहित ने भारत की ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाई थी, क्योंकि वे टूर्नामेंट में अजेय रहे और फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराया। जीत के बाद रोहित ने घोषणा की कि वे भारत के लिए खेल के सबसे छोटे प्रारूप से दूर रहेंगे।

अब एक यूजर ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें रोहित पत्रकारों से बात करते हुए नज़र आ रहे हैं। रोहित ने बताया कि उनकी शुरुआती योजना देश के लिए खेल के सबसे छोटे प्रारूप में खेलना जारी रखने की थी। भारतीय कप्तान ने कहा कि अब स्थिति ऐसी हो गई है कि उन्हें लगा कि कप जीतने के बाद उनके लिए क्रिकेट से दूर रहने का यही सही समय है।

उन्होंने कहा, मैं टी-20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास लेने के मूड में नहीं था। लेकिन स्थिति ऐसी आई कि मैंने सोचा कि यह मेरे लिए बिल्कुल सही स्थिति है और कप जीतकर अलविदा कहने से बेहतर कुछ नहीं हो सकता।

आईपीएल में खेलना जारी रखेंगे

रोहित ने अपने संन्यास के बारे में शुरुआत में क्या कहा था?

रोहित ने कहा कि यह उनके लिए इस प्रारूप को छोड़ने का सबसे अच्छा समय था और उन्होंने कहा कि वह हमेशा से टी20 विश्व कप जीतना और खेल से विदा लेना चाहते थे।

वह मेरा आखिरी मैच भी था। ईमानदारी से कहूं तो जब से मैंने इस प्रारूप को खेलना शुरू किया है, तब से मैं इसका लुत्फ उठाता आ रहा हूं। इस प्रारूप को अलविदा कहने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता। मैंने इसके हर पल का लुत्फ उठाया है। मैंने अपने भारतीय करियर की शुरुआत इसी प्रारूप में खेलते हुए की थी। मैं यही करना चाहता था। कप जीतना और अलविदा कहना, रोहित ने कहा।

आईपीएल को लेकर रोहित शर्मा का कहना है कि वे IPL में खेलना अभी जारी रखेंगे।