दिमाग से सारे पैदल हैं… वीरेंद्र सहवाग का जाट समुदाय पर विवादित बयान, सोशल मीडिया पर माफी की मांग

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग एक बार फिर अपने विवादास्पद बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने जाट समुदाय को लेकर एक ऐसा कमेंट कर दिया, जिसने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है। आईपीएल के दौरान स्टार स्पोर्ट्स के एक शो में हिंदी कमेंट्री करते हुए सहवाग ने कहा कि भारत के अलग-अलग राज्यों में जाटों की भाषा अलग होती है, लेकिन दिमाग से सारे पैदल हैं। यह बयान ऑन-एयर दिया गया, जिससे कई दर्शक हैरान रह गए।

बयान ने भड़काया विवाद

सहवाग ने कहा, उत्तर प्रदेश के जाट की भाषा अलग है, राजस्थान के जाट की भाषा अलग है, हरियाणा के जाट की भाषा अलग है... लेकिन दिमाग से सारे पैदल हैं। इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनकी तीखी आलोचना हो रही है और कई यूजर्स उनसे सार्वजनिक माफी की मांग कर रहे हैं। कुछ लोगों ने अभिनेता रणदीप हुड्डा से अपील की है कि वे इस मुद्दे पर आगे आकर सहवाग से माफी मंगवाएं।

सहवाग खुद हैं जाट समुदाय से

दिलचस्प बात यह है कि वीरेंद्र सहवाग स्वयं भी जाट समुदाय से आते हैं। इसके बावजूद उन्होंने इस तरह की टिप्पणी ऑन एयर की, जिसे लेकर लोग स्तब्ध हैं। कई लोगों ने इस बयान को समुदाय के अपमान के रूप में लिया है।

वीरेंद्र सहवाग का क्रिकेट करियर


सहवाग ने अपने क्रिकेट करियर में भारत के लिए 350 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेले और 17,000 से अधिक रन बनाए। आईपीएल में वे दिल्ली और पंजाब की टीमों के लिए खेले और 104 मैचों में 2728 रन बनाए, जिसमें 2 शतक और 16 अर्धशतक शामिल हैं। संन्यास के बाद वे कमेंट्री की दुनिया में सक्रिय हैं।