वीरू ने की इन 2 भारतीयों की तारीफ, इरफान ने वॉन को दिया करारा जवाब, इंजी ने इस फैसले को बताया सही

कोरोना वायरस के चलते भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की सीरीज चार टेस्ट के बाद ही खत्म हो गई। भारत ने उस समय 2-1 की बढ़त बनाई हुई थी। नॉटिंघम में खेला गया पहला टेस्ट ड्रॉ रहा। लॉर्ड्स में दूसरा टेस्ट भारत ने और हेडिंग्ले में तीसरा टेस्ट इंग्लैंड ने जीता। लंदन के द ओवल में हुआ चौथा टेस्ट टीम इंडिया जीतने में सफल रही। मैनचेस्टर में पांचवां टेस्ट शुरू होने से ठीक पहले भारतीय फीजियो योगेश परमार कोविड-19 से संक्रमित पाए गए और यह मैच रद्द हो गया।

सीरीज में भारत के दोनों सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और लोकेश राहुल ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया। भारत की ओर से सिर्फ इनके बल्ले से ही शतक निकला। रोहित ने पहली बार विदेशी धरती पर टेस्ट में सैकड़ा जड़ा। दूसरी ओर राहुल भाग्यशाली रहे कि उन्हें खेलने का मौका मिला। सीरीज से पहले शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल के चोटिल होने से राहुल ओपनर के रूप में कप्तान विराट कोहली की पसंद बने। पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भारत की कामयाबी का श्रेय दोनों ओपनर्स को दिया है।

सहवाग ने कहा कि इस सीरीज में राहुल और रोहित के योगदान को नहीं भुलाया जा सकता। अगर इन दोनों के बीच साझेदारी नहीं हुई होती तो मिडिल ऑर्डर जल्दीह बल्लेकबाजी करने आता, जो खुद रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहा है, तो भारतीय टीम की मुसीबत बढ़ जाती। वे भारत को मजबूत स्थिति में लाते थे, 30-40 ओवर तक बल्लेबाजी करते थे, हालांकि उसके बाद भी क्योंकि मध्यक्रम फॉर्म में नहीं था, हम कुछ मैच में जल्दी आउट हो रहे थे।


वॉन ने कहा आईपीएल के कारण रद्द किया गया 5वां टेस्ट, तो…

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का कहना है कि आईपीएल के कारण मैनचेस्टर टेस्ट को रद्द किया गया। वॉन ने शनिवार को ट्विटर पर लिखा कि आईपीएल टीमें चार्टर्ड प्लेन में उड़ान भर रही हैं। 6 दिन यूएई में अनिवार्य क्वारंटीन रहना होगा। और 7वें दिन से आईपीएल शुरू हो जाएगा!!! मुझे कोई ये बताए कि टेस्ट रद्द करने की आईपीएल के अलावा कोई और कारण हो सकता है। इससे पहले वॉन ने द टेलीग्राफ के लिए लिखे कॉलम में कहा कि ईमानदारी से कहूं तो यह सब पैसे और आईपीएल को लेकर हुआ है।

टेस्ट रद्द कर दिया गया है क्योंकि खिलाड़ियों को कोरोना संक्रमण के खतरे और आईपीएल को मिस करने से डर लग रहा होगा। एक हफ्ते में हम आईपीएल देखेंगे और खिलाड़ी मुस्कुराते और खुश होकर इधर-उधर दौड़ेंगे। लेकिन उन्हें पीसीआर टेस्ट पर भरोसा करना चाहिए था। भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने वॉन को करारा जवाब दिया है। इरफान ने हैशटैग इजी टारगेट (#easytarget) के तहत ट्वीट किया कि मेरा दांत टूट गया तो क्या मैं आईपीएल को दोष दूं?


इंजमाम उल हक ने टीम इंडिया के लिए कही यह बात

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने पांचवें टेस्ट के मामले में टीम इंडिया के फैसले की सराहना की है। 51 वर्षीय हक ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि मैनचेस्टर टेस्ट नहीं खेलने का भारत का फैसला सही था क्योंकि सभी खिलाड़ी फीजियोथेरेपिस्ट योगेश परमार के निकट संपर्क में रहे होंगे, जिनकी कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पोजिटिव आई है।

चूंकि कोरोना के लक्षण आम तौर पर 3-4 दिनों में दिखाई देते हैं, इसलिए यह इंग्लैंड के खिलाड़ियों के लिए भी मुश्किलें खड़ी कर सकता था। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पांचवां टेस्ट कोविड के कारण नहीं हो सका। यह एक शानदार सीरीज रही लेकिन भारत की तारीफ करनी होगी क्योंकि चौथे टेस्ट के बीच में ही रवि शास्त्री कोरोना से संक्रमित पाए गए। टीम इंडिया ने चौथा टेस्ट कोच और सपोर्ट स्टाफ के बिना खेला लेकिन उन्होंने मैदान पर दृढ़ संकल्प दिखाया।