इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्टों से विराट ने वापस लिया नाम, कारण का खुलासा नहीं किया

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे। किंग कोहली ने व्यक्तिगत कारणों से यह फैसला किया है। दोनों देशों के बीच खेले जाने वाले 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 25 जनवरी से हैदराबाद में शुरू होने वाला है। इससे पहले विराट कोहली हैदराबाद टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया के साथ जुड़ गए थे और अभ्यास भी शुरू कर दिया था, लेकिन अचानक से ही उन्होंने इस सीरीज के पहले दो मैचों से अपना नाम वापस ले लिया। दोनों देशों के बीच दूसरा टेस्ट मैच विशाखापत्तनम में 2 फरवरी से खेला जाएगा।

कोहली ने टीम मैनेजमेंट और सेलेक्टर्स से बात की

विराट कोहली के इस फैसले के बाद बीसीसीआई ने मीडिया और उनके फैंस से अनुरोध किया है कि वह इस दौरान उनकी गोपनीयता का सम्मान करें और उनके व्यक्तिगत कारणों की प्रकृति पर अटकलें लगाने से बचें। विराट कोहली ने इसे लेकर रोहित शर्मा, टीम प्रबंधन और सेलेक्टर्स से बात की और कहा कि देश का प्रतिनिधित्व करना उनकी प्राथमिकता रही है, लेकिन अभी उनसे लिए जिस तरह की व्यक्तिगत परिस्थितियां हैं उसमें उनकी उपस्थिति अनिवार्य है और इसकी वजह से वह दो मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।

चौथे नंबर पर कौन

विराट कोहली का टेस्ट प्रारूप में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन रहा है और उनका पहले दो टेस्ट मैचों से बाहर होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है क्योंकि टीम इंडिया इस परिस्थिति के लिए शायद ही तैयार रही होगी। अब भारतीय टीम मैनेजमेंट के सामने यह बड़ी समस्या होगी कि उनकी जगह चौथे नंबर पर किस बल्लेबाज को मौका दिया जाए। फिलहाल टीम के लिए पारी की शुरुआत रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल करेंगे तो वहीं तीसरे नंबर पर शुभमन गिल होंगे। अब विराट के नहीं होने से केएल राहुल चौथे नंबर पर आ सकते हैं जबकि पांचवें नंबर पर श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी कर सकते हैं।