गुरुवार 11 जनवरी से भारत और अफगानिस्तान के मध्य तीन टी20 मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है। भारतीय टीम में 14 महीने बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 में वापसी की है। टीम की कमान एक बार फिर से रोहित शर्मा को सौंपी गई है। मोहाली में खेले जाने वाले पहले टी20 मैच शुरू होने से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, विराट कोहली मोहाली टी20 में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। हेड कोच राहुल द्रविड़ ने मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इसकी जानकारी दी।
इस दौरान राहुल द्रविड़ ने बताया कि कोहली की अनुपस्थिति में रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल पारी का आगाज करेंगे जबकि शुभमन गिल तीन नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। राहुल द्रविड़ ने इस दौरान बताया कि विराट कोहली निजी कारणों से अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 में नहीं खेलेंगे। विराट और रोहित बीते 14 महीने से भारत के लिए कोई टी20 मैच नहीं खेले हैं। टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम में दोनों दिग्गजों की वापसी के बाद यह पहला मैच है।
राशिद खान हुए सीरीज से बाहर
वहीं दूसरी ओर अफगानिस्तान की
टीम को भी पहले मैच से पहले बड़ा सदमा पहुँचा है। टीम के स्टार स्पिनर राशिद
खान पूरी सीरीज से ही बाहर हो गए हैं। पहले माना जा रहा था कि राशिद आखिरी
दो मैच में खेल सकते हैं। मगर अब ऐसा नहीं है। राशिद पूरी सीरीज से बाहर
हो गए हैं। यह बात अफगान टीम के कप्तान इब्राहिम जादरान ने खुद बताई है।
मोहाली
टी20 मुकाबले से पहले जादरान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'वो (राशिद)
पूरी तरह फिट नहीं हैं, लेकिन टीम के साथ यात्रा जरूर करेंगे। हम उम्मीद
करते हैं कि वो जल्द से जल्द फिट हों। वो डॉक्टर के साथ रहकर रिहैब कर रहे
हैं और हम उन्हें पूरी सीरीज में मिस करेंगे।'