विराट कोहली का क्रिस गेल से अनुरोध, अगले साल IPL में वापसी करना, ...अब आपको फील्डिंग की जरूरत नहीं

शनिवार 18 मई को आईपीएल 2024 का अपना आखिरी लीग मैच खेलने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपनी प्रतिपक्षी टीम चेन्नई सुपर किंग्स को 27 रनों से मात देकर प्लेऑफ में जगह बनाई। RCB जिसने अपने शुरूआती 6 मैचों में असफलता प्राप्त की थी, जबरदस्त वापसी करते हुए अपनी लीग के शेष 7 मैचों में जीतते हुए यह मुकाम हासिल किया। इस मैच में टीम की हौसला अफजाई के लिए आरसीबी के पूर्व ओपनर क्रिस गेल भी पहुंचे थे। मैच के बाद विराट ने उनको आरसीबी की जर्सी भेंट की और कहा कि काका अगले साल आईपीएल खेलना।

आरसीबी के मौजूदा ओपनर विराट कोहली ने अपने पूर्व साथी क्रिस गेल को एक आरसीबी की साइन्ड जर्सी भेंट की और कहा, काका, अगले साल वापसी करना, इम्पैक्ट प्लेयर नियम अभी चालू है। अब आपको फील्डिंग करने की जरूरत नहीं है, यह आपके लिए डिजाइन किया गया है (विराट ने स्माइल के साथ कहा)। बाएं हाथ के ओपनर क्रिस गेल आईपीएल से रिटायरमेंट ले चुके हैं, लेकिन इससे पहले वे आरसीबी के लिए कई सीजन खेले। इसके अलावा पंजाब किंग्स का भी वे हिस्सा रहे, लेकिन अब आईपीएल से दूरी बना चुके हैं और रिटायरमेंट ले चुके क्रिकेटरों वाली लीगों में खेलते हुए नजर आते हैं।

आईपीएल में जब से इम्पैक्ट प्लेयर आया है, कुछ खिलाड़ियों को सिर्फ और सिर्फ बल्लेबाजी के लिए इस्तेमाल किया जाता है और कुछ खिलाड़ियों को गेंदबाजी के लिए इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में विराट कोहली ने मजे-मजे में क्रिस गेल को भी यही बात कही कि उनको सिर्फ बल्लेबाजी करनी है, क्योंकि फील्डिंग के लिए किसी अन्य खिलाड़ी को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है, जो गेंदबाजी करने में सक्षम हो। हालांकि, क्रिस गेल अब प्रोफेशनल क्रिकेट में वापसी नहीं करेंगे, क्योंकि वे लेजेंड्स लीग खेलते हैं और उनकी उम्र भी 44 के पार हो गई है।