
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली न सिर्फ़ बल्ले से, बल्कि अपने चुटीले अंदाज़ से भी फैंस का दिल जीतते हैं। IPL 2025 के मैच नंबर 37 में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ खेलते हुए कोहली का एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह गेंदबाज़ हरप्रीत बरार से पंजाबी में मज़ाक करते नजर आए।
मैच के दौरान, जब कोहली शानदार लय में बल्लेबाज़ी कर रहे थे, तब उन्होंने बरार से पंजाबी में कहा –
“20 साल हो गए, तेरे कोच नू वी जानदा हां… तेरा हाथ किन्ना कमजोर हो गया ए!”
(20 साल हो गए, मैं तुम्हारे कोच को भी जानता हूं... तुम्हारा हाथ कितना कमजोर हो गया है!)
ये पूरा वाकया स्टार स्पोर्ट्स द्वारा शेयर किए गए वीडियो में रिकॉर्ड हुआ है, जो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गया।
कोहली की नाबाद 73 रनों की पारी, RCB की जीत में अहम भूमिकाकोहली ने इस मुकाबले में 73 रन नाबाद (54 गेंदों में) की शानदार पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल था। उनकी इस पारी की बदौलत RCB ने 158 रनों का लक्ष्य 18.5 ओवर में ही हासिल कर लिया।
हालांकि कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, लेकिन उन्होंने यह सम्मान लेने के दौरान कहा कि असली श्रेय देवदत्त पडिक्कल को जाना चाहिए, जिन्होंने 35 गेंदों में 61 रन की विस्फोटक पारी खेली और कोहली के साथ 103 रनों की साझेदारी की।
सीज़न की चौथी फिफ्टी, टॉप स्कोरर की लिस्ट में छलांगविराट कोहली ने इस सीज़न की अपनी चौथी अर्धशतकीय पारी खेली और अब वह 322 रन के साथ ऑरेंज कैप रेस में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनका औसत 64.40 और स्ट्राइक रेट 140 रहा है।
ग़ौरतलब है कि इस सीज़न में कोहली की हर फिफ्टी टीम को जीत दिला चुकी है। अब RCB की नज़र अपने होम ग्राउंड पर पहली जीत दर्ज करने पर है, जब टीम 24 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स (RR) से भिड़ेगी। फिलहाल बेंगलुरु की टीम 8 मैचों में 5 जीत के साथ 10 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर बनी हुई है।