ICC वनडे रैंकिंग में विराट कोहली ने किया सुधार, बल्लेबाजी में बाबर की बादशाहत कायम, गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज अव्वल

नई दिल्ली। विश्व कप 2023 के शुरुआती 8 मैचों में लगे 10 शतकों ने एमआरएफ टायर्स आईसीसी मेंस वनडे बैटिंग रैंकिंग में भारी बदलाव कर दिया है। जारी की गई ताजा रैंकिंग में भारत के विराट कोहली ने अपनी पोजीशन में सुधार किया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 85 रनों की पारी के बाद विराट ने अपनी रैंकिंग में एक स्थान का सुधार किया है। विराट अब 715 अंकों के साथ सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं, इंग्लैंड के मलान ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में मंगलवार को शतक जमाया था, वे वनडे बैटिंग रैंकिंग में 8वें स्थान पर हैं।

आईसीसी वनडे बैटिंग रैंकिंग की बात करें तो पाकिस्तान के बाबर आजम 835 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर बरकरार है, जबकि भारत के शुभमन गिल (830 अंक) दूसरे स्थान पर हैं। आईसीसी वनडे बॉलिंग रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलुवड (682 अंक) और भारत के मोहम्मद सिराज (664 अंक) शीर्ष दो स्थानों पर काबिज हैं। सिराज के अलावा कुलदीप यादव (622 अंक) टॉप-10 मौजूद दूसरे भारतीय बॉलर हैं। कुलदीप यादव एक स्थान की तरक्की के साथ आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं।

आईसीसी की वनडे ऑलराउंडर्स रैंकिंग में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन 343 अंकों के साथ पहले नंबर पर हैं। अफगानिस्तान के मो. नबी दूसरे और जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा तीसरे स्थान पर हैं। भारत के हार्दिक पंड्या 225 अंकों के साथ ऑलराउंडर रैंकिंग में सातवें क्रम पर हैं।


वनडे बैटिंग रैंकिंग: 1. बाबर आजम (पाकिस्तान), 2. शुभमन गिल (भारत), 3.रासी वार डेर दुसान (साउथ अफ्रीका), 4. हैरी टेक्टर (आयरलैंड), डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया), 6. क्विंटन डिकॉक (साउथ अफ्रीका), 7. विराट कोहली (भारत), 8. डेविड मलान (इंग्लैंड), 9 . इमाम उल हक (पाकिस्तान) और 10. हेनरिक क्लासेन (साउथ अफ्रीका), (टेक्टर और वार्नर के एक समान 729 अंक हैं और वे संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं)

वनडे बॉलिंग रैंकिंग: 1. जोश हेजलवुड (ऑस्ट्रेलिया), 2. मोहम्मद सिराज (भारत) ,3. ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड), 4. मुजीब-उर-रहमान (अफगानिस्तान), 5. मैट हेनरी (न्यूजीलैंड), 6. राशिद खान (अफगानिस्तान), 7. मिचेल स्टॉर्क (ऑस्ट्रेलिया), 8. कुलदीप यादव (भारत), 9. मो.नबी (अफगानिस्तान) और 10. एडम जंपा (ऑस्ट्रेलिया)।