सुपरमैन की तरह हवा में उड़े विराट कोहली, टीम के लिए बचाए 5 रन, सिक्स को बदला सिंगल में

भारतीय टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ दो सुपर ओवर के बाद शानदार जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया है। विराट कोहली अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 में भले ही खाता भी नहीं खोल सके, लेकिन उन्होंने फिल्डिंग लाजवाब की। इस दौरान उन्होंने सुपरमैन की तरह हवा में छलांग लगाकर एक सिक्स को सिंगल में बदल दिया और टीम के लिए पांच रन बचाए। विराट कोहली इस फिल्डिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

भारत के 213 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही अफगानिस्तान की टीम की पारी के 17वें ओवर में विराट कोहली ने गजब की फिल्डिंग करते हुए पांच रन बचाए हैं। इस ओवर में आवेश खान की एक गेंद पर करीम जनत ने लॉन्ग ऑन की तरफ सिक्स उड़ाने का प्रयास किया। करीम इसमें लगभग सफल होने ही वाले थे कि विराट कोहली बीच में आ गए।

कोहली ने हवा में छलांग लगाते एक हाथ से गेंद को पकड़ लिया। इसी बीच कोहली को अहसास हुआ की वह गेंद के साथ बाउंड्री में गिर सकते हैं तो उन्होंने गेंद को मैदान में छोड़ दिया। इस दौरान करीम भागकर एक रन ही ले सके। इस तरह विराट कोहली ने टीम के लिए पांच महत्वपूर्ण रच बचा लिए।