कल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर खेले गए मैच में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रहे विराट कोहली ने जहाँ अपनी बल्लेबाजी से दर्शकों को रोमांचित किया वहीं दूसरी ओर उन्होंने फील्डिंग करते हुए अपने नृत्य से दर्शकों को आनन्दित किया। सोशल मीडिया पर विराट कोहली के डांस करते हुए स्टेप्स का वीडियो आईसीसी ने स्वयं जारी किया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
वैसे भी विराट कोहली मैदान में उपस्थित अपने प्रशंसकों और दर्शकों को उत्साहित करने के लिए जाने जाते हैं और अक्सर वे मैदान पर फील्डिंग करते हुए डांस करने लग जाते हैं। इसके जरिये जहाँ वे स्वयं पर से मैच का तनाव कम करते हैं साथ ही दर्शकों का मनोरंजन भी करते हैं।
रविवार को खेले गए मैच में भी कुछ ऐसा ही हुआ। दक्षिण अफ्रीका की टीम 327 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो टीम के 77 रन पर 7 विकेट गिर गए थे। इसी दरम्यान विराट कोहली के कानों में उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा की फिल्म बैंड बाजा बारात का गाना एंवी एंवी लुट गया पड़ा तो वे मैदान पर ही थिरकने लगे। विराट के इस कदम को कैमरामैनों ने अपने कैमरे में कैद करने में कोई कोताही नहीं बरती और अब इस वीडियो खुद आईसीसी ने शेयर किया है।
गौरतलब है कि विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बैटिंग करते हुए शतक लगाया था। इस शतक के साथ ही उन्होंने एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय मैचों में अपना 49वाँ शतक पूरा करते हुए क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले टीम के पूर्व ओपनर व कप्तान सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। विश्व क्रिकेट इतिहास में इस मुकाम पर आज तक सिर्फ दो ही खिलाड़ी पहुँचे हैं और यह दोनों भारत के हैं।