भारत-पाकिस्तान मैच का रोमांच हमेशा ही अलग होता है, और जब यह मुकाबला चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हुआ, तो माहौल और भी जबरदस्त बन गया। इस हाई-वोल्टेज मैच को देखने के लिए कई जानी-मानी हस्तियां स्टेडियम पहुंचीं। दुबई में खेले गए इस मुकाबले में बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर, उर्वशी रौतेला और हार्दिक पांड्या की रूमर्ड गर्लफ्रेंड जैसमीन वालिया भी नजर आईं।
मैच के दौरान जहां विराट कोहली ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया, वहीं कैमरामैन ने भी टीवी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। वह लगातार उन चेहरों पर फोकस करता रहा, जिनकी खूबसूरती सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई।
अगर मैच की बात करें, तो पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को 43वें ओवर में ही हासिल कर लिया, जिसमें विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 51वां शतक जड़ा और भारत को यादगार जीत दिलाई। इस हार से पाकिस्तानी फैंस काफी निराश नजर आए, जबकि भारत में इस जीत का जश्न धूमधाम से मनाया गया। हालांकि, इस पूरे मुकाबले में एक चीज जो सबसे ज्यादा ध्यान खींच रही थी, वह थी कैमरे का खूबसूरत चेहरों पर बना फोकस!
पाकिस्तान के सेमीफाइनल में जाने का अब यही तरीका बाकी रह गया है कि वो ग्रुप स्टेज के अपने आखिरी मैच में बांग्लादेश को बड़े अंतर से हराए। दूसरी ओर उम्मीद करे कि भारत और बांग्लादेश को न्यूजीलैंड पर जीत मिले।