आर्थिक तंगी से जूझ रहे पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली, बोले- सचिन तेंदुलकर को सब पता है लेकिन...

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली इन दिनों आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। विनोद कांबली का कहना है कि इस वक्त वह सिर्फ बीसीसीआई द्वारा मिलने वाली पेंशन के दम पर ही अपने परिवार का गुजारा कर रहे हैं। विनोद कांबली ने यह भी बताया है कि उनके पूर्व साथी और दोस्त सचिन तेंदुलकर को भी उनके हालात के बारे में पता है, लेकिन वह उनसे कोई उम्मीद नहीं लगा रहे हैं क्योंकि सचिन ने उनकी काफी मदद की है। विनोद कांबली ने बताया कि मैं सिर्फ बीसीसीआई की पेंशन पर निर्भर हूं, मैं मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के पास भी काम के लिए गया था। मैं उम्मीद करता हूं कि मुझे कोई काम मिल पाएगा।

जब उनसे सवाल हुआ कि क्या सचिन तेंदुलकर उनकी इस हालत के बारे में जानते हैं, तो उन्होंने कहा कि सचिन को सब पता है, लेकिन मैं उनसे कोई उम्मीद लगाए नहीं बैठा हूं। उन्होंने मुझे अपने यहां काम दिया, मैं काफी खुश था। सचिन मेरे काफी अच्छे दोस्त रहे हैं और हमेशा मेरे लिए खड़े रहे हैं। बता दे, 50 साल के विनोद कांबली ने 2019 में आखिरी बार किसी टीम की कोचिंग की थी, तब वह टी-20 मुंबई लीग में जुड़े थे। उसके बाद कोरोना ने काफी चीज़ों को बदल दिया, अब वह बीसीसीआई से मिलने वाली 30 हज़ार रुपये की पेंशन पर निर्भर हैं। इसके अलावा वह तेंदुलकर मिडिलसेक्स ग्लोबल अकादमी में भी ट्रेनिंग देते थे, लेकिन वह उनके घर से काफी दूर है।

विवादों में रहा क्रिकेट करियर

आपको बता दें कि विनोद कांबली ने भारत के लिए कुल 104 वनडे मैच खेले हैं, जबकि 17 टेस्ट भी खेले हैं। उन्होंने भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 3561 रन बनाए हैं, इनमें चार शतक टेस्ट में और दो शतक वनडे में शामिल हैं। विनोद कांबली ने भारत के लिए 1991 में वनडे डेब्यू किया था, जबकि साल 2000 में उन्होंने आखिरी वनडे खेला था। फरवरी, 2022 में विनोद कांबली ने नशे में ड्राइविंग करते हुए एक गाड़ी में टक्कर मार दी थी, उनके खिलाफ शिकायत हुई तो पुलिस ने उन्हें अरेस्ट कर लिया। हालांकि, कुछ वक्त बाद ही उन्हें बेल भी मिल गई थी।