न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच विश्व कप 2023 का 41वां मुक़ाबला खेला जा रहा है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने इतिहास रचा है। बोल्ट ने विश्व कप में 50 विकेट पूरे कर लिए हैं। इसी के साथ वे न्यूजीलैंड के लिए ऐसा करने वाले पहले और दुनिया के छठे गेंदबाज बन गए हैं। टिम साउदी 38 विकेट के साथ इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं।
विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ग्लेन मैकग्राथ के नाम है। मैकग्राथ ने 18.19 की औसत से 71 विकेट चटकाए हैं। श्रीलंका के स्पिन जादूगर मुथैया मुरलीधरन 19.63 की औसत से 68 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर हैं। लसित मलिंगा के नाम 56 विकेट हैं जबकि, ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के नाम 59 विकेट हैं। पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम 55 विकेट के साथ सूची में पांचवें और बोल्ट 52 विकेट के साथ छठे स्थान पर हैं।
ODI वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज