न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया से बाहर हो सकता है यह गेंदबाज, इस खिलाड़ी की होगी एंट्री, दिग्गज ने बोली यह बात

भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। भारत ने आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में बांग्लादेश को और फिर पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया। इसके साथ ही टीम ने सेमीफाइनल में धमाकेदार एंट्री मारी ली है। उनके साथ-साथ ग्रुप ए से न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने भी पाकिस्तान और बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

भारत और न्यूजीलैंड की टीमें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का अपना अंतिम लीग मैच एक दूसरे के साथ खेलने वाली हैं। यह मैच 2 मार्च (रविवार) को दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच की शुरुआत दोपहर 2:30 बजे से होगी, जबकि टॉस 2 बजे होगा। यह मैच दोनों टीमों के लिए सेमीफाइनल से पहले तैयारी का एक मौका भी होगा। इस मैच में जीत दर्ज कर दोनों टीमों ग्रुप में टॉप पर रहना चाहेंगी।

इस मैच से पहले टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में एक बड़ा बदलाव होने की उम्मीद लगाई जा रही है। न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच से मोहम्मद शमी को आराम दिया जा सकता है। उनकी जगह पर अर्शदीप सिंह को प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है। शमी को पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान पैर (एड़ी) में समस्या हुई थी, जिसके बाद वो मैदान से बाह गए थे। ड्रेसिंग रूम से वह इलाज लेकर वापस आए और उन्होंने मैच में गेंदबाजी भी की थी।

इसके बाद उनकी चोट पर कोई भी अपडेट नहीं आया। उन्हें पाक के खिलाफ उसी जगह समस्या हुई जहां उनके पैर में चोट लगी थी, जिसकी उन्होंने सर्जरी करवाई थी। सर्जरी के बाद भी उनके उन्हें एड़ी में सूजन का सामना करना पड़ा था। अब उनको लेकर एक पूर्व क्रिकेटर ने बड़ा बयान दिया है, जिसके अनुसार उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच की प्लेइंग-11 से बाहर किया जा सकता है।

दिग्गज ने टीम से बाहर करने की बोली बात

दरअसल इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डैरेन गॉफ ने कहा कि, 'टीम इंडिया को शायद उसे (शमी) आराम देना चाहिए। पाकिस्तान के खिलाफ उन्हें आत्मविश्वास मिला है। जब आपके पास ऐसी बल्लेबाजी लाइनअप हो, तो आप किसी और को लाने का जोखिम उठा सकते हैं। दुबई में एक और स्पिनर लाएं'।

इस बयान से डैरेन गॉफ ने साफ कहा है कि शमी की जगह पर एक अतिरिक्त स्पिनर वरुण चक्रवर्ती या वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया जाए, लेकिन टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ कम से कम दो प्रमुख तेज गेंदबाजों के साथ खेलेगी, ऐसे में अगर शमी बाहर जाते हैं तो, स्क्वाड में सिर्फ एक ही तेज गेंदबाज मौजूद हैं, जो कि अर्शदीप सिंह है। ऐसे में वह चैंपियंस ट्रॉफी का अपना डेब्यू कर सकते हैं।