भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया में है और संघर्ष कर रही है। मेलबर्न टेस्ट में हारकर टीम इंडिया 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-2 से पिछड़ रही है। ऐसे में कई फैंस को उन खिलाड़ियों की याद आ रही है, जिन्होंने पिछले दौरों पर ऑस्ट्रेलिया में शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की थी। ऐसे ही एक खिलाड़ी ने लगातार तीसरा शतक ठोक सनसनी मचा दी है।
एक तरफ जहां टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है तो वहीं, दूसरी तरफ भारत में घरेलू क्रिकेट की धूम मची हुई है। इस समय भारत में 50 ओवर घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी खेली जा रही है जिसमें टीम इंडिया से बाहर चल रहे बल्लेबाज ने एक-दो नहीं बल्कि बैक टू बैक 3 हैट्रिक जड़ते हुए कहर बरपा दिया है। ये बल्लेबाज हैं कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल जिन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार तीसरा शतक ठोकने का बड़ा कारनामा किया।
मयंक अग्रवाल ने टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में पंजाब के खिलाफ 127 गेंदों पर 139 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ अपना दूसरा मैच खेलते हुए नाबाद 100 रन ठोक डाले और अब तीसरे मुकाबले में हैदराबाद के खिलाफ महज 112 गेंदों पर शानदार 124 रनों की पारी खेलने का कमाल कर दिया है। कर्नाटक के लिए पारी का आगाज करते हुए मयंक ने 15 चौके और 2 छक्कों की मदद ये शतकीय पारी खेली और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपना दावा ठोका। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अभी तक भारतीय टीम का ऐलान नहीं किया गया है लेकिन खिलाड़ियों के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में खुद को साबित करने का शानदार मौका है।
मयंक अग्रवाल लंबे समय से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं। वह आखिरी बार साल 2022 में टीम इंडिया के लिए टेस्ट खेलते नजर आए थे। वहीं, टीम इंडिया के लिए आखिरी वनडे साल 2020 में खेला था। मयंक इस साल हुए IPL के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे। किसी भी टीम ने उन पर दांव नहीं लगाया था। अब उन्होंने अपने बल्ले से उन सभी लोगों को करारा देने का काम किया है, जो उनकी काबिलियत पर उंगली उठा रहे थे।
विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के पिछले 3 मैचों में मयंक अग्रवाल का प्रदर्शन
124 (112) बनाम हैदराबाद
100*(45) बनाम अरुणाचल प्रदेश
139*(127) बनाम पंजाब