इमर्जिंग एशिया कप में भारत ए और पाकिस्तान ए के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में दोनों टीमों में कई बड़े खिलाड़ी खेल रहे हैं। इस टूर्नामेंट के लिए इंडिया ए की कप्तानी तिलक वर्मा को सौंपी गई है। तिलक वर्मा ने इस में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और प्रभसिमरन सिंह ने भारतीय टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। टी20 फॉर्मेट में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई ने युवा टी20 स्टार्स को मौका दिया है।
दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे इस मैच में अभिषेक शर्मा ने 22 गेंदों पर 35 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के जड़े। प्रभसिमरन सिंह के साथ मिलकर उन्होंने पावरप्ले में 68 रन बनाए। अभिषेक शर्मा की कुटाई देख पाकिस्तानी गेंदबाज पूरी तरह से घबरा गए। उन्हें कुछ भी समझ नहीं आ रहा था। पावरप्ले खत्म होते ही पाकिस्तानी कप्तान ने सुफियान मुकीम को गेंदबाजी के लिए बुलाया।
सुफियान मुकीम ने अपने ओवर के पहली ही गेंद पर अभिषेक शर्मा को आउट कर दिया। आउट होते ही पाकिस्तानी गेंदबाज ने अभिषेक शर्मा को मैदान से बाहर जाने का इशारा किया। जोकि अभिषेक शर्मा को पसंद नहीं आया। इसके अलावा पाकिस्तानी फील्डरों ने भी कुछ बातें कही। अभिषेक शर्मा शांति से पवेलियन की ओर जा रहे थे, लेकिन वह अचानक से रुके और पाकिस्तानी खिलाड़ियों को उन्होंने जवाब दे डाला।
पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे इस मुकाबले में अभिषेक शर्मा और प्रभसिमरन सिंह की ओपनिंग जोड़ी हिट रही। दोनों ने मिलकर मैच के छठे ओवर में तो बवाल मजा दिया। इस मुकाबले के छठे ओवर में दोनों ने मिलकर 25 रन बनाए। उन्होंने पाकिस्तान के अब्बास अफरीदी को जमकर धोया। इस ओवर की पहली दो गेंद पर अभिषेक शर्मा ने दो चौके जड़े। इसके बाद अगली दो गेंद पर दोनों ने दो छक्के।
अभिषेक शर्मा की कुटाई देख पाकिस्तानी कैंप में हलचल मच गई और पाकिस्तानी कप्तान ओवर के बीच में ही मीटिंग बुला दी। इसके बाद अभिषेक ने अगली गेंद पर एक रन लिया और प्रभसिमरन स्ट्राइक पर आए। प्रभसिमरन ने ओवर की आखिरी गेंद पर चौका जड़ा और ओवर में कुल 25 रन आए।