भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के मध्य खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मुकाबला 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाना है। हाल ही में 30 दिसम्बर को समाप्त हुए चौथे टेस्ट मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा। WTC की फाइनल दौड़ में स्वयं को शामिल करने के लिए भारत को सिडनी में खेले जाने वाले अन्तिम मुकाबले को जीतना बहुत जरूरी है। वहीं आस्ट्रेलिया मुकाबले को जीतने या फिर ड्रॉ कराने के इरादे से मैदान पर उतरेगा।
भारतीय टीम को पिछले मुकाबले में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है। जिसे शर्मनाक से ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता। यही कारण है कि टीम इंडिया अब सीरीज में पीछे भी हो गई है और लंबे अर्से बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भी हाथ से जाने का खतरा मंडराने लगा है। लेकिन सवाल ये है कि इतने घटिया खेल के बाद क्या कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव करेंगे, या फिर हारी हुई टीम को ही फिर से मैदान में उतार देंगे।
सीरीज के चौथे मुकाबले में बड़ा फैसला ये लिया गया कि शुभमन गिल को बाहर बिठाया गया और उनकी जगह वॉशिंगटन सुंदर की एंट्री कराई गई। अभी तक अगर आपने सीरीज के सारे मैच फॉलो किए हों तो आपको पता होगा कि टीम इंडिया की कमजोर कड़ी बल्लेबाजी ही रही है। गेंदबाजों ने तो अपना काम करके दिया है। अब बॉलर अगर मौका बनाएं और कैच छोड़ दिया जाए तो इसमें कोई क्या ही करेगा। लेकिन इसके बाद भी भारतीय टीम एक बल्लेबाज कम के साथ मैदान में उतरी। माना कि सुंदर बल्लेबाजी भी कर सकते हैं, लेकिन क्या वे शुभमन गिल से बेहतर बल्लेबाज है, ये सवाल पूछा जाना चाहिए। ऐसे वक्त में जब भारतीय टीम ने अच्छी गेंदबाजी की, वहां भी मोहम्मद सिराज ऐसे गेंदबाज रहे, जो अपनी छाप नहीं छोड़ पाए।
ज्यादा पीछे ना जाते हुए अगर चौथे ही मैच की बात करें तो मोहम्मद सिराज ने मैच की पहली पारी में 23 ओवर में 122 रन खर्च कर दिए और उन्हें एक भी सफलता हाथ नहीं लगी। वे इस पारी में भारतीय टीम के सबसे ज्यादा खर्चीले गेंदबाज रहे। दूसरी पारी में उन्होंने जरूर तीन विकेट अपने नाम किए, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम अपना दबदबा बना चुकी थी। वहीं जब मैच ड्रॉ कराने की बारी आई तो वे वहां भी कुछ नहीं कर पाए। ऐसे में हो सकता है कि मोहम्मद सिराज को इस सीरीज के आखिरी मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया जाए।
अब सवाल ये है कि अगर मोहम्मद सिराज बाहर होंगे तो उनकी जगह किसी एंट्री होने की संभावना है। तो सबसे प्रबल दावेदार प्रसिद्ध कृष्णा हैं, जो लगातार टीम के साथ बने हुए हैं और अभी तक उन्हें खेलने का मौका नहीं दिया गया है। हो सकता है कि आखिरी टेस्ट में उन्हें मौका मिले और सिडनी के ग्राउंड पर वे कुछ कमाल कर जाएं।
टीम मैनजमेंट को ये भी तय करना होगा कि वे दो स्पिनर्स के साथ ही उतरना चाहेगी, या फिर एक ही स्पिनर काफी होगा। अगर दो स्पिनर्स चाहिए तो फिर टीम में और कोई बदलाव नहीं होगा। लेकिन अगर एक ही स्पिनर खेला तो हो सकता है कि शुभमन गिल की वापसी हो जाए। लेकिन आखिरी फैसला क्या हुआ है, इसका खुलासा 3 जनवरी को सुबह साढ़े चार बजे होगा, जब कप्तान रोहित शर्मा टॉस के लिए बीच मैदान पर आएंगे।