पाकिस्तान क्रिकेट में नया बवाल सामने आया है। कुछ शीर्ष क्रिकेटर्स पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के साथ अपने केंद्रीय अनुबंध को समाप्त करने पर विचार कर रहे हैं। कुछ खिलाड़ियों को विदेशी टी20 लीग में खेलने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) देने से इन्कार कर दिया गया था। यह वजह है कि खिलाड़ी बोर्ड से नाराज हैं और अनुबंध खत्म करना चाहते हैं।
टीम प्रबंधन के सूत्रों के अनुसार अधिकतर केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी पाकिस्तान क्रिकेट टीम में न चुने जाने के बावजूद विदेशी लीग में खेलने की अनुमति नहीं देने के कारण बोर्ड से नाराज हैं। एक सूत्र ने कहा, ‘‘मामला तूल पकड़ चुका है क्योंकि हाल ही में बोर्ड ने जमान खान, फखर जमां, मुहम्मद हारिस (सभी केंद्रीय अनुबंधित) सहित कुछ खिलाड़ियों को बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेलने के लिए एनओसी देने से इस आधार पर इन्कार कर दिया था, क्योंकि वे पहले ही पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के अलावा दो लीग खेल चुके हैं।’’
बवाल का कारण है यह नियम
उन्होंने कहा कि जका अशरफ के कार्यकाल के दौरान तय की गई मौजूदा पीसीबी नीति के तहत केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों को पीएसएल के अलावा दो विदेशी टी20 लीग में खेलने की अनुमति दी जाएगी। सूत्र ने कहा, ‘‘जो खिलाड़ी केंद्रीय अनुबंधित नहीं हैं उनके लिए ऐसी कोई बाध्यता नहीं है जब तक कि राष्ट्रीय टीम में उनकी जरूरत नहीं हो।’’ बोर्ड पर दोहरी नीति अपनाने का आरोप
अधिकांश अनुबंधित खिलाड़ियों का मानना है कि जब एनओसी जारी करने की बात आती है तो बोर्ड दोहरी नीति अपना रहा है। असंतोष के कारण खिलाड़ियों के बीच अपने केंद्रीय अनुबंधों को संभावित रूप से समाप्त करने फ्री एजेंट बनने की मांग करने के बारे में चर्चा शुरू हो गई है। पीसीबी का दावा है कि केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों को पर्याप्त मासिक वेतन मिलता है। खिलाड़ियों का कहना है कि यह राशि विदेशी लीगों में हिस्सा लेने से होने वाली संभावित कमाई जितनी नहीं होती।