संन्यास खत्मकर वापस बुलाया उसी ने दिया धोखा, पाक टीम से बाहर हुआ यह आलराउण्डर

पाकिस्तान के टी20 वर्ल्ड कप अभियान को तगड़ा झटका लगा है। बाबर आजम एंड कंपनी के गुरुवार को अमेरिका से भिड़ना है। इस मुकाबले से ऑलराउंडर इमाद वसीम बाहर हो गए हैं। दोनों टीमें डलास के ग्रैंड प्राइरी स्टेडियम में भारतीय समय के मुताबिक रात 9:00 बजे से भिड़ेंगी। इमाद साइड स्ट्रेन की वजह से पहला मैच नहीं खेल पाएंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इमाद के अमेरिका के खिलाफ मुकाबले से बाहर होने की पुष्टि की। पीसीबी ने हाल में इमाद की संन्यास तुड़वाकर वापसी कराई थी। उन्हें पीसीबी ने इसी शर्त पर वापसी कराई थी कि वह वर्ल्ड कप में खेलेंगे। लेकिन पहले ही मैच से बाहर होकर इमाद ने पाकिस्तानी टीम को तगड़ा झटका दिया है।

पीसीबी ने कहा, ‘इमाद वसीम गुरुवार को अमेरिका के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे, क्योंकि उन्हें पीसीबी की मेडिकल टीम ने आराम की सलाह दी है।’ इमाद लेफ्ट आर्म स्पिनर होने के साथ-साथ बड़े-बड़े शॉट लगाने में भी माहिर हैं। इमाद वसीम ने पिछले महीने लंदन में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के चौथे और अंतिम टी-20 मैच से पहले नेट पर बल्लेबाजी करते समय दाहिनी पसली में दर्द की शिकायत की थी। इसी वजह से वह पिछले महीने 30 मई को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के चौथे और आखिरी टी20 मैच में पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे।

9 जून को भारत से भिड़ना है

पाकिस्तान ने एहतियातन यह कदम उठाया है, क्योंकि उन्होंने यह भी पुष्टि की है कि बाएं हाथ का यह स्पिनर 9 जून को न्यूयॉर्क में भारत के खिलाफ होने वाले बड़े मुकाबले के लिए उपलब्ध हो सकता है। इमाद वसीम ने टी20 विश्व कप से पहले खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास तोड़कर इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की है। बाएं हाथ के स्पिनर इमाद ने आखिरी बार 2021 में टी20 विश्व कप खेला था। उन्होंने अप्रैल् में सीनियर टीम में वापसी के बाद से पाकिस्तान के लिए इतने ही मैचों में 6 विकेट लिए। इमाद ने टी20 विश्व कप में प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए एक मजबूत दावेदारी पेश की।



पाकिस्तान टीम

बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमान, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सईम अयूब, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी और उस्मान खान।