भारतीय टीम के बारबाडोस से रवाना होने और दिल्ली पहुंचने की योजना में द्वीपीय देश में तूफान बेरिल के खतरे के कारण और देरी हो गई है। 2 जुलाई को खबर आई थी कि उन्हें मंगलवार को स्थानीय समयानुसार शाम 6 बजे बारबाडोस से रवाना होकर बुधवार शाम तक दिल्ली पहुंचना था। हालांकि, ताजा अपडेट में कहा गया है कि इस शुरुआती योजना में बदलाव किया गया है।
भारतीय टीम ने शनिवार 29 जून को दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 विश्व कप 2024 की ट्रॉफी जीती। तब से वे द्वीप राष्ट्र में फंसे हुए हैं क्योंकि तूफान बेरिल ने सोमवार 1 जुलाई को दस्तक दी थी। तूफान, जो शुरू में श्रेणी 3 का था, इस दौरान श्रेणी 4 में पहुंच गया।
भारतीय टीम ने बीते कुछ दिनों से बारबाडोस में फंसी हुई थी। T20WC का खिताब जीतने वाली टीम इंडिया को चक्रवाती तूफान के चलते मजबूरन बारबाडोस में रुकना पड़ा था। अब सामने आई रिपोर्ट में बताया गया है कि भारतीय टीम बीसीसीआई की स्पेशल फ्लाइट से भारत के रवाना हो चुकी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम इंडिया को ला रही बीसीसीआई की स्पेशल फ्लाइट दिल्ली में लैंड होगी। टी20 चैंपियंस को ला रही यह फ्लाइट भारतीय समय के अनुसार कल यानी गुरुवार को सुबह 6 बजे दिल्ली पहुंचेगी। पहले सामने आई रिपोर्ट्स में बताया गया था कि टीम इंडिया बुधवार तक दिल्ली पहुंच जाएगी लेकिन ऐसा हो नहीं सका।
रॉयटर्स के अनुसार, तूफान बेरिल धीरे-धीरे जमैका की ओर बढ़ रहा है और हैती तथा डोमिनिकन गणराज्य में चेतावनी भेज रहा है। एनएचसी ने कहा, बेरिल के कारण बुधवार को जमैका और बुधवार रात तथा गुरुवार को केमैन द्वीप में जानलेवा हवाएं तथा तूफानी लहरें आने की आशंका है।
टीम सीधे नई दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी, जहाँ उनके प्रधानमंत्री से मिलने की उम्मीद है। हालाँकि, टीम के सदस्य, सहयोगी स्टाफ़ और उनके परिवार पिछले दो दिनों से द्वीप पर फंसे हुए हैं, क्योंकि तूफान बेरिल के कारण उड़ानें रद्द हो गई हैं, जिसने सोमवार को इस क्षेत्र को बहुत तीव्रता से प्रभावित किया था।
उस समय एहतियात के तौर पर टीम के अपने होटल में ही रहने की उम्मीद थी, क्योंकि बीसीसीआई खिलाड़ियों को घर ले जाने के लिए चार्टर्ड विमान की व्यवस्था करने पर विचार कर रहा था।
बारबाडोस में तूफान का प्रकोप कम हो चुका है, जिसके चलते भारतीय टीम स्पेशल फ्लाइट के ज़रिए दिल्ली के लिए रवाना हो गई है। बारबाडोस की प्रधानमंत्री मिया अमोर मोटली ने एक्स पर कुछ तस्वीरें शेयर कर बताया कि उन्होंने सबसे ज़्यादा प्रभावित कुछ क्षेत्रों का दौरा किया। इससे साफ हो जाता कि अब तूफान का असर काफी कम हो चुका और धीरे-धीरे वहां चीज़ें सामान्य हो रही हैं।
गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी सोशल मीडिया के ज़रिए टीम इंडिया के वापस लौटने का हिंट दिया था। बोर्ड ने सोशल मीडिया पर वर्ल्ड कप ट्रॉफी की एक छोटी सी क्लिप शेयर करते हुए लिखा था, यह घर आ रही है। प्रशंसक टीम इंडिया के लौटने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।