T20WC के बाद टीम इंडिया का शेड्यूल जारी, चैम्पियन्स ट्रॉफी सहित 6 देशों के साथ द्विपक्षीय सीरीज, फिर IPL 2025

IPL 2024 से फ्री होने के बाद टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलने के लिए अमेरिका पहुंच चुकी है। जहां 1 जून को वह बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्मअप मैच खेलेगी। अमेरिका पहुँचने के बाद वॉर्मअप मैच से पहले टीम इंडिया ने एकसरसाइज सेशन में भाग लिया था, जहाँ उन्होंने एक फुटबाल मैच भी खेला। टीम इंडिया अपना T20WC का आगाज 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ करेगी। आयरलैंड ने हाल ही में पाकिस्तान के साथ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली थी, जिसमें उसने पाकिस्तान को पहले मैच शिकस्त देने में सफलता प्राप्त की थी। आयरलैंड के बाद भारतीय टीम 9 जून को अपने चिरपरिचित प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ T20WC का दूसरा मैच खेलेगा।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने T20WC के बाद से लेकर आगामी वर्ष होने वाले IPL2025 तक का टीम इंडिया का शेड्यूल जारी किया है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से लेकर आईपीएल 2025 तक टीम इंडिया का शेड्यूल बेहद टाइट है। इस दौरान भारतीय टीम को छह देशों के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खेलनी है।

टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 खत्म होते ही जिम्बाब्वे के दौरे पर जाएगी। जहाँ वह 5 मैच की टी20 सीरीज खेलेगी। भारतीय टीम के इस दौरे पर भारत के सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। वहीं, रियान पराग और अभिषेक जैसे कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका मिलने की उम्मीद है। जिम्बाब्वे दौरा 6 जुलाई से शुरू होकर 14 जुलाई तक रहेगा।

जिम्बाब्वे के बाद भारतीय टीम श्रीलंका के दौरे पर रवाना होगी। जहाँ वह तीन मैचों की टी20 सीरीज और तीन मैचों की ही वनडे सीरीज खेलेगी। इसके बाद टीम इंडिया अपने घरेलू मैदान पर बांग्लादेश की टीम से मुकाबला करती नजर आएगी। बांग्लादेश भारत दौरे पर 3 मैचों की टी20 सीरीज और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के तहत 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर आएगी और 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। फिर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हिस्सा लेने जाएगी। ऑस्ट्रेलिया के दौरे का आगाज 2 नवंबर से होगा और आखिरी टेस्ट 3 जनवरी से खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया के बाद जनवरी में इंग्लैंड की टीम भारत के दौरे पर आएगी। यहां 5 मैचों की टी20 सीरीज और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होगा, जिसमें भारतीय टीम के हिस्सा लेने को लेकर संशय है। चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में होने जा रहा है, जिसके साथ भारत के राजनीतिक सम्बन्ध तल्ख हैं। भारत चैम्पियंस ट्रॉफी में तभी भाग लेगा जब टूर्नामेंट का आयोजन हाईब्रिड मॉडल पर होता है। गौरतलब यह है कि गत वर्ष भारत में खेले गए वनडे विश्व कप में भाग लेने के लिए पाकिस्तान की टीम ने भारत का दौरा किया था।

टीम इंडिया का शेड्यूल

जिम्बाब्वे दौरे पर 5 टी20 मैचों की सीरीज

श्रीलंका दौरे पर 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज

बांग्लादेश के खिलाफ (भारत में) 2 टेस्ट और 3 टी20

न्यूजीलैंड के खिलाफ (भारत में) 3 टेस्ट मैचों की सीरीज

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी

इंग्लैंड के खिलाफ (भारत में) 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज

चैंपियंस ट्रॉफी-2025

आईपीएल-2025