T20WC 2024 के सुपर-8 राउंड में टीम इंडिया अपना आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने की तैयारी में है। दोनों टीमें सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। ये मैच भारतीय समयानुसार आज 24 जून को रात 8:00 बजे से खेला जाएगा। भारत के यह मैच बहुत महत्वूपर्ण है। भारतीय टीम की नजर इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने पर रहेगी। वहीं, टीम इंडिया इस मैच को जीत जाती है तो वह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लेगी।
टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन अभी तक काफी शानदार रहा है। वह टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अभी तक 49 मैच खेले हैं। इस दौरान उसे 33 मैचों में जीत मिली है और 15 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वह फिलहाल टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में श्रीलंका के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर है। ऐसे में अगर वह अपने आगामी मैच में ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है तो टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के नाम हो जाएगा।
T20WC में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमेंभारत - 33 जीत
श्रीलंका - 33 जीत
साउथ अफ्रीका - 31 जीत
पाकिस्तान - 30 जीत
ऑस्ट्रेलिया - 30 जीत
दोनों टीमों का स्क्वॉड
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), संजू सैमसन (विकेट कीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, एडम जैम्पा।