इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लग गया है। दरअसल, रविंद्र जडेजा और केएल राहुल 2 फरवरी से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। जडेजा हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण और केएल राहुल क्वाड्रिसेप्स में दर्द की वजह से दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे। इनकी जगह सरफराज खान, सौरभ कुमार और वॉशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया गया है।
इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। पहली पारी में 190 रनों की विशाल बढ़त हासिल करने के बाद भारतीय टीम ने यह मैच 28 रनों से गवां दिया।
बोर्ड ने जारी की प्रेस रिलीजबीसीसीआई की ओर से एक आधिकारिक प्रेस रिलीज जारी इस बदलाव की जानकारी दी गई है। बोर्ड की रिलीज में कहा गया है कि मेडिकल टीम जडेजा और राहुल दोनों की रिकवरी पर नजर बनाए हुए है, लेकिन दूसरे टेस्ट से पहले उनकी रिकवरी काफी मुश्किल है इसलिए यह दोनों खिलाड़ी दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे। जडेजा और राहुल की जगह सरफराज खान, सौरभ कुमार और वॉशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया जा रहा है।
सरफराज खान इंग्लैंड लायंस के खिलाफ तीन मैच की सीरीज का हिस्सा थे। उन्होंने अहमदाबाज में खेले गए पिछले मुकाबले में 161 रनों की शानदार पारी खेली थी। वहीं सुंदर ने इस मैच में दो विकेट लिए और अर्धशतक भी जमाया था।
सुंदर की जगह लेंगे सारांशइंडिया ए में वॉशिंगटन सुंदर की जगह सारांश जैन को शामिल किया गया है जो कि इंग्लैंड लायंस के खिलाफ तीसरे और आखिरी मल्टी डे मैच के लिए टीम का हिस्सा होंगे। वहीं आवेश खान अपनी रणजी ट्रॉफी टीम मध्यप्रदेश के साथ ही रहेंगे। जरूरत पड़ने पर टीम इंडिया से जुड़ जाएंगे।
दूसरे टेस्ट के लिए भारत की टीमरोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (वीसी), आवेश खान, रजत पाटीदार, सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर, सौरभ कुमार।