साउथ अफ्रीका ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 50वें मुकाबले में मेजबान वेस्टइंडीज को 3 विकेट से हराकर सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है। साउथ अफ्रीका इंग्लैंड के बाद नॉकआउट स्टेज में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है। इसी के साथ वेस्टइंडीज सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होने वाली दूसरी टीम बन गई है, उनसे पहले यूएसए का पत्ता कटा ता। ग्रुप-2 से साउथ अफ्रीका ने पहले पायदान पर रहते हुए सेमीफाइनल का टिकट कटाया है, वहीं इंग्लैंड दूसरे पायदान पर रही है। ग्रुप-1 अभी तक कोई टीम क्वालीफाई नहीं कर पाई है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सुपर-8 का मुकाबला आज सेंट लुसिया में खेला जाना है। अगर इस मैच में टीम इंडिया जीत दर्ज करती है तो वह सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन जाएगी। भारत के इस जीत के साथ 6 अंक हो जाएंगे, ऐसे में उनका मुकाबला सेमीफाइनल में गत चैंपियन इंग्लैंड से होगा।
वहीं अगर इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया मैच बारिश की भेंट चढ़ता है तो भी भारत को सेमीफाइनल का टिकट मिल जाएगा। उस हालत में भी टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर ही रहेगी और उनका सेमीफाइनल मैच इंग्लैंड से होगा।
अगर ऑस्ट्रेलिया भारत को हराता है तो ही पॉइंट्स टेबल में उथल पुथल हो सकती है। अगर भारत सुपर-8 पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर रहता है तो उनका सामना साउथ अफ्रीका से होगा।
गौरतलब है कि भारत ने सुपर 8 के ग्रुप 1 में खेले अपने दोनों मैचों में विजय प्राप्त की है। इन दो विजयों से उसके 4 अंक हैं। वहीं दूसरी ओर आस्ट्रेलिया ने अपने दो मैचों में से एक मैच में अफगानिस्तान के हाथों शर्मनाक हार झेली है। इसके चलते उसके दो अंक हैं और वह टेबल में दूसरे पायदान पर है। वहीं अफगानिस्तान ने भी अपने दो मैचों में एक मैच में शिकस्त का सामना किया है और उसके भी दो अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट के आधार पर आस्ट्रेलिया पॉइंट टेबल में दूसरे नम्बर पर है। उसकी नेट रन रेट + 0.223 है, जबकि अफगानिस्तान की नेट रन रेट -0.650 है। भारत टेबल में 4 अंकों साथ शीर्ष पर काबिज है, उसकी नेट रन रेट +2.425 है।