T20WC Super 8: भारत बनाम बांग्लादेश मैच में विजयश्री प्राप्त करते ही इस रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगी टीम इंडिया

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 राउंड में आज भारत और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों के बीच ये मैच एंटीगा में सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मैच टीम इंडिया के लिए काफी खास रहने वाला है। दरअसल, टीम इंडिया इस मैच को जीतकर एक वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर सकती है।

दोनों टीमों का सुपर-8 राउंड में ये दूसरा मैच होगा। टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में अफगानिस्तान को धूल चटाई थी। वहीं, बांग्लादेश को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, दोनों टीमों के बीच अभी तक 13 टी20 मैच खेले गए हैं। इस दौरान टीम इंडिया ने 12 मैचों में बाजी मारी है और बांग्लादेश सिर्फ 1 मैच ही जीत सका है। टी20 वर्ल्ड कप में तो दोनों टीमों के बीच अभी तक 4 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इन सभी मैचों में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को धूल चटाई है।

टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अभी तक 48 मैच खेले हैं। इस दौरान उसे 32 मैचों में जीत मिली है और 15 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। अगर वह बांग्लादेश को हरा देती है तो ये उसकी 33वीं जीत होगी। ऐसे में टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगी। बता दें, ये रिकॉर्ड फिलहाल श्रीलंका के नाम है। श्रीलंका ने टी20 वर्ल्ड कप में अभी तक 33 मैच जीते हैं।

टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमें

श्रीलंका - 33 जीत

भारत - 32 जीत

पाकिस्तान - 30 जीत

ऑस्ट्रेलिया - 30 जीत

साउथ अफ्रीका - 30 जीत