T20WC Super 8: साउथ अफ्रीका की तीन विकेट से रोमांचक जीत, सेमीफाइनल में पहुँची

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप-2 में वेस्टइंडीज वर्सेस साउथ अफ्रीका मैच दोनों टीमों के लिए करो या मरो वाला था। मैच आखिरी के छह ओवर में गजब का रोमांचक हो गया था। एक समय ऐसा लग रहा था कि साउथ अफ्रीका बहुत आसानी से मैच जीत लेगा, लेकिन रोस्टन चेज और अलजारी जोसेफ ने मिलकर साउथ अफ्रीका को बैकफुट पर ढकेल दिया था। साउथ अफ्रीका की हालत एक बार फिर ऐसी हो गई थी कि उनका चोकर्स का टैग उन पर सही साबित होने वाला था। आखिरी ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगाकर मार्को जैनसेन ने साउथ अफ्रीका को जीत दिलाई और साथ ही आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल का टिकट भी पक्का कर लिया। इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका ग्रुप-2 सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। मेजबान वेस्टइंडीज सेमीफाइनल में पहुंचने से चूक गया।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 चरण में आज साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच करो या मरो का मुकाबला खेला गया। एंटीगुआ के नॉर्थ साउंड स्थित सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए इस मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 135 रन टांगे। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 2 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 15 रन ही बनाए थे कि भारी बारिश से मैच रोकना पड़ा है। इसके बाद मैच शुरू हुआ तो डकवर्थ लुईस नियम के तहत साउथ अफ्रीका को 17 ओवर में 123 रन का लक्ष्य मिला। साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाते हुए जीत दर्ज की और इसके साथ ही सेमीफाइनल में भी जगह बना ली। वहीं, मेजबान वेस्टइंडीज टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

एंटीगुआ के नॉर्थ साउंड स्थित सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए मेयर्स ने 35 तो रोस्टन चेस ने 42 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, तवरेज शम्सी ने अफ्रीका के लिए 3 विकेट चटकाए।

विंडीज के 135 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही। अफ्रीका ने दो ओवर में महज 15 के स्कोर पर अपने दो विकेट गंवा दिए। लेकिन, इसी बीच भारी बारिश शुरू हो गई और काफी देर तक मैच रुका रहा। बारिश रुकने के बाद मैच शुरू हुआ तो डकवर्थ लुईस नियम के तहत तीन ओवर की कटौती के साथ साउथ अफ्रीका को 123 रन का लक्ष्य मिला।

बारिश के बाद 123 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका को तीसरा झटका एडेन मार्करम (18) के रूप में 42 के स्कोर पर लगा। इसके बाद अफ्रीका का चौथा विकेट 77 के स्कोर पर हेनरिच क्लासेन 22 रन बनाकर अल्जारी जोसेफ का शिकार बने। फिर अफ्रीका को 5वां झटका 93 के स्कोर पर डेविड मिलर (4) के रूप में गिरा। इसके बाद छठा विकेट 100 के स्कोर पर ट्रिस्टन स्टब्स (29) का गिरा। फिर 110 के स्कोर पर केशव महाराज भी चलते बने, लेकिन अंत में मार्को यानसेन और कैगिसो रबाडा ने मैच निकाल लिया। इस तरह साउथ अफ्रीका ने तीन विकेट से जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली।