T20WC Super 8: ग्रुप 2 पॉइंट टेबल में इंग्लैंड शीर्ष पर, वेस्ट इंडीज को लगा झटका USA से पिछड़ी

वेस्टइंडीज और यूएसए में खेले जा रहे आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 के मुकाबलों की शुरुआत हो चुकी है। दो मुकाबले अब तक खेले गए हैं, जो सुपर 8 के ग्रुप 2 के मुकाबले थे। पहले मैच में साउथ अफ्रीका और यूएसए की भिड़ंत देखने को मिली, जबकि दूसरे मैच में इंग्लैंड और मेजबान वेस्टइंडीज का आमना-सामना हुआ। पहले मैच में साउथ अफ्रीका और दूसरे मैच में इंग्लैंड की टीम ने बाजी मारी। इस तरह दोनों टीमें इस समय 2-2 अंक हासिल करके टॉप 2 में बनी हुई हैं।

सुपर 8 के ग्रुप 2 की पॉइंट्स टेबल पर एक नजर डालें तो इंग्लैंड की टीम शीर्ष पर है, क्योंकि इंग्लिश टीम का नेट रन रेट साउथ अफ्रीका से बेहतर है। यही कारण है कि वेस्टइंडीज की टीम चौथे पायदान पर है और यूएसए की टीम तीसरे पायदान पर है। जितना नेट रन रेट प्लस में इंग्लैंड का रहा, उतना ही माइनस में वेस्टइंडीज का था। यूएसए का नेट रन रेट भी माइनस में है, लेकिन वेस्टइंडीज से कम है। इसलिए टीम तीसरे स्थान पर विराजमान है। दूसरे स्थान पर दो अंकों के साथ साउथ अफ्रीका है, जिसका नेट रन रेट प्लस में है, लेकिन इंग्लैंड से कम है।

सुपर 8 ग्रुप 1 के मैचों की शुरुआत आज यानी 20 जून से हो रही है। पहला मुकाबला भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा और फिर लोकल टाइम के अनुसार आज ही ग्रुप 1 का दूसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच आयोजित होगा। हालांकि, जिस समय दिन का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा, उस समय भारत में अगले दिन सुबह के 6 बजे होंगे। इस तरह ग्रुप 1 की पॉइंट्स टेबल भी सामने आ जाएगी। आपको बता दें, दोनों ग्रुप में जो टीमें टॉप 2 में रहेंगी, उनको सीधे सेमीफाइनल का टिकट मिलेगा।