रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम शनिवार (29 जून) को बारबाडोस में 2024 टी20 विश्व कप के फाइनल में एडेन मार्करम की दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी। यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे शुरू होगा। इसके लिए रिजर्व डे रखा गया है। ICC शनिवार को खेल पूरा करने का हरसंभव प्रयास करेगी। अगर मैच पहले दिन पूरा नहीं होता है तो मैच रिजर्व डे में चला जाएगा। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि दोनों ही दिन बारिश की मार पड़ सकती है। अगर मैच बारिश की वजह से रद्द हो जाता है तो भारत और दक्षिण अफ्रीका को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा और दोनों टीमें ट्रॉफी साझा करेंगी।
एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक बारबडोस में 29 जून यानी फाइनल के दिन में बारिश की संभावना 78 फीसदी है जो सेमीफाइनल से कहीं ज्यादा है। इतना ही नहीं तेज हवाएं भी चल सकती हैं और दिन भर बादल घिरे रहने की भी संभावना है। रात में बारिश की संभावना 87 प्रतिशत तक पहुंच जाएगी। वैसे फाइनल के लिए रिजर्व-डे जरूर रखा गया है, लेकिन वहां से भी जो खबर आ रही है, वो हैरान करने वाली है।
फाइनल मैच के लिए 30 जून रिजर्व डे है, लेकिन इस दिन भी बारिश का खतरा बना हुआ है और बारिश क्रिकेट फैंस का मजा किरकिरा कर सकती है। 30 जून को बारिश की 61 प्रतिशत संभावना है। ऐसे में रिजर्व डे पर भी मैच रद्द होने के पूरे-पूरे आसार नजर आ रहे हैं। चलिए अब समझते हैं कि अगर रिजर्व-डे भी रद्द करना पड़ा तब क्या होगा। इस स्थिति में दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित कर दिया जाएगा। हालांकि इससे पहले 29 और 30 जून दोनों ही दिन मैच पूरा करवाने की भरपूर कोशिश की जाएगी।
क्रिकेट में कई बार दोनों टीमों के बीच टक्कर इतनी जोरदार होती है कि मैच का नतीजा नहीं निकल पाता और ये टाई हो जाता है। ऐसे में अगर भारत-द.अफ्रीका मैच बराबरी पर खत्म होता है तो क्या होगा? क्या विजेता की घोषणा बाउंड्री नियम के आधार पर की जाएगी या दोनों टीमें ट्रॉफी साझा करेंगी?
भारत और द.अफ्रीका मैच टाई होता है तो इस संबंध में एक स्पष्ट नियम है और अगर मैच बराबरी पर खत्म होता है तो सुपर ओवर होगा। दोनों टीमें तब तक सुपर ओवर खेलती रहेंगी जब तक कि कोई स्पष्ट विजेता न हो जाए। विजेता का चयन बाउंड्री काउंट के आधार पर नहीं किया जाएगा। मैच बराबरी पर खत्म नहीं होगा और खेल के अंत में कोई स्पष्ट विजेता होगा। भारत एक बार टी20 विश्वकप चैंपियन रह चुका है। उन्होंने 2007 टी20 विश्वकप के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था। यह टूर्नामेंट दक्षिण अफ्रीका में खेला गया था। दक्षिण अफ्रीका ने कभी भी टी20 विश्वकप का फाइनल नहीं खेला है।