T20WC 2024: धमाकेदार अंदाज में अमेरिका ने किया आगाज, 7 विकेट से कनाडा को हराया

आईसीसी टी20 विश्व कप का आगाज मेजबान अमेरिका ने धमाकेदार अंदाज में किया है। एंड्रीज गौस और आरोन जोन्स की जोड़ी ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए कनाडा के गेंदबाजों का दम निकाल दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कनाडा ने नवनीत धालीवाल और निकोलस किर्टन की फिफ्टी के दम पर 5 विकेट पर 194 रन का स्कोर खड़ा किया था।

अमेरिका के बैटर ने इस स्कोर को छोटा साबित कर दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए अमेरिका के लिए एरोन जोन्स ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 40 गेंदों में 4 चौके और 10 छक्कों की मदद से 94* रन बनाए। इसके अलावा एंड्रीस गूस ने 46 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्के लगाकर 65 रन बनाए। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 131 (58 गेंद) रनों की बेहतरीन साझेदारी की। 17.4 ओवर में अमेरिका ने 3 विकेट गंवाकर जीत का लक्ष्य हासिल किया।

डलास के ग्रांड प्रेयरी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में कनाडा ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 194 रन बोर्ड पर लगाए थे। टीम के लिए नवनीत धालीवाल ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 44 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 61 रन बनाए थे। फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी अमेरिका ने 17.4 ओवर में जीत दर्ज कर ली। अमेरिका के बल्लेबाज़ों के आगे कनाडा के गेंदबाज़ पूरी तरह से बेबस नज़र आए।

195 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अमेरिका की शुरुआत काफी खराब रही। टीम ने पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर पहला विकेट स्टीवन टेलर के रूप में गंवा दिया, जो बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। फिर कप्तान मोनांक पटेल और एंड्रीस गूस ने दूसरे विकेट के लिए 42 (37 गेंद) रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी का अंत 7वें ओवर की तीसरी गेंद पर कप्तान पटेल के विकेट से हुआ। मोनांक ने 16 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 16 रनों की पारी खेली।

कनाडा के खिलाफ शुरुआती दो विकेट गंवाने के बाद मैच को एंड्रीज गौस और आरोन जोन्स की जोड़ी ने एकदम से पलट दिया। दोनों ने ना सिर्फ फिफ्टी ठोकी बल्कि कनाडा के गेंदबाजों को जमकर धोया। आरोन जोन्स ने महज 22 बॉल पर 6 छक्के और 1 चौका लगाते हुए फिफ्टी पूरी की तो दूसरी तरफ एंड्रीज गौस ने 39 गेंद पर 6 चौके और 2 छक्के जमाते हुए हाफ सेंचुरी जमा दी। महज 40 बॉल पर 235 की स्ट्राइक रेट से जोन्स ने 10 छ्क्के और 4 चौके की मदद से नाबाद 94 रन की पारी खेल टीम को जीत तक पहुंचाया।

अमेरिकी बल्लेबाज़ों ने कनाडा के गेंदबाज़ों की जमकर कुटाई की। कनाडा के लिए कलीम साना, डिलन हेइलिगर और निखिल दत्ता ने 1-1 विकेट झटका। टीम के लिए निखिल दत्ता सबसे महंगे साबित हुए, जिन्होंने 2.4 ओवर में 15.40 की इकॉनमी से 41 रन खर्चे। इसके अलावा परगट सिंह ने 1 ओवर में 15 रन दिए। जेरेमी गॉर्डन ने 3 ओवर में 14.70 की इकॉनमी से 44 रन लुटाए और कप्तान साद बिन जफर ने 4 ओर में 10.50 की इकॉनमी से 42 रन खर्चे।