T20WC 2024: सुपर ओवर में नामीबिया ने दी ओमान को शिकस्त, यह खिलाड़ी बना हीरो

नामीबिया की टीम ने सांसें रोक देने रोमांचक मैच में ओमान को सुपर ओवर में मात दी है। इस मैच में दोनों टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन अंत में बाजी नामीबिया की टीम के हाथ लगी। इस मैच में नामीबिया के कप्तान गेरहार्ड इरास्मस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जो सही साबित हुआ। ओमान की टीम पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में सिर्फ 109 रन ही बना सकी। इससे लग रहा था कि नामीबिया की टीम आसानी से मैच जीत जाएगी। लेकिन ओमान की टीम ने नामीबिया को कड़ी टक्कर दी और मैच सुपर ओवर तक गया।

छोटे टारगेट का पीछा करने उतरी नामीबिया की टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही। जब ओपनर माइकल वॉन लिनगेन बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। लेकिन इसके बाद निकोलास डेविन और जान फ्राइलिन्क ने अच्छी बल्लेबाजी की। निकोलास ने 24 रन और फ्राइलिन्क ने 45 रन बनाए। कप्तान गेरहार्ड इरास्मस सिर्फ 13 रन बना सके। नामीबिया की टीम को आखिरी गेंद में जीतने के लिए 2 चाहिए थे। जिस पर नामीबिया की टीम सिर्फ दो रन ही बना सकी। इस तरह से दोनों टीमों के बीच सुपर ओवर हुआ।

सुपर ओवर में नामीबिया की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए सिर्फ 21 रन बनाए। सुपर ओवर में टीम के लिए डेविड वीसे ने 13 रन और कप्तान गेरहार्ड इरास्मस ने 8 रन बनाए। इसके बाद सुपर ओवर में नामीबिया के लिए गेंदबाजी की जिम्मेदारी भी डेविड वीसे ने संभाली। उन्होंने तीसरी गेंद पर नसीम कुशी का विकेट भी हासिल किया और सुपर ओवर में सिर्फ 10 रन दिए। इस तरह से उन्होंने सुपर ओवर में नामीबिया को मैच जिता दिया। वह टीम के लिए सबसे हीरो साबित हुए। मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला।

वीसे ने सुपर ओवर में पहले तो तूफानी बल्लेबाजी की। फिर गेंद से उन्होंने धांसू प्रदर्शन किया। वीसे आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का पार्ट थे। वीसे ने आईपीएल में अब तक 18 मैच खेलकर 148 रन बनाए हैं और 18 विकेट लिए हैं। वीसे आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का भी पार्ट रह चुके हैं।

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी ओमान की टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही। जब रूबेन ट्रम्पेलमैन ने पहली और दूसरी गेंद पर विकेट हासिल किया। जब प्रजापति कश्यप और आकिब इलियास बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद जीशान मकसूद ने 22 रन और खालिद कैल ने 34 रन बनाकर ओमान की पारी संभालने की कोशिश की। लेकिन ये दोनों प्लेयर्स बड़ी पारियां नहीं खेल पाए। आयान खान ने 15 रन और शकील अहमद ने 7 रनों का योगदान दिया। नामीबिया के लिए मैच में रूबेन ट्रम्पेलमैन ने 4 विकेट और डेविस वीसे ने 3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा गेरहार्ड इरास्मस ने 2 विकेट अपने नाम किए।