T20 World Cup 2021: टूट गया 29 साल का रिकॉर्ड, वर्ल्डकप मुकाबले में पहली बार पाकिस्तान से हारा भारत

T20 World Cup 2021 में टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार पाकिस्तान की टीम ने भारत को बुरी तरह से हरा दिया है। भारत द्वारा पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 151 रन के जवाब में पाकिस्तान ने 17.5 ओवर में लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। भारतीय टीम पाकिस्तान का एक भी विकेट नहीं गिरा पाई और बाबर आजम की टीम ने 10 विकेट से जीत दर्ज की।

पाकिस्तान की जीत में बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी का अहम रोल रहा। बाबर आजम और रिजवान ने अर्धशतक ठोका और शाहीन अफरीदी ने गेंद से कहर बरपाते हुए 3 बेश्कीमती विकेट चटकाए। मोहम्मद रिजवान ने 55 गेंदों पर नाबाद 79 और बाबर आजम ने 52 गेंदों पर नाबाद 68 रन बनाए।

वनडे वर्ल्ड कप और टी-20 वर्ल्ड कप पाकिस्तान की भारत के खिलाफ ये पहली जीत रही। टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप के इतिहास का पहला मुकाबला 1992 में खेला गया था और तबसे भारत एक बार भी पाकिस्तान से वर्ल्ड कप के मैचों में नहीं हारा था, लेकिन ये सिलसिला आज टूट गया।

विराट कोहली ने की पाकिस्तान की तारीफ

कप्तान विराट कोहली ने मैच के बाद कहा कि पाकिस्तान ने पहले ओवर से ही भारत को बैकफुट पर रखा और उन्होंने बेहतरीन क्रिकेट खेली। विराट कोहली ने कहा कि पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने भी भारतीय गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। हालांकि विराट कोहली ने कहा कि उनका ध्यान आगे आने वाले मैचों पर है। टीम इंडिया ने कहा कि ये टूर्नामेंट का पहला मैच था ना कि आखिरी।