T20 WC : दक्षिण अफ्रीका की आसान जीत, दूसरी हार के साथ इंडीज पर मंडराया खतरा, इसलिए नहीं खेले कॉक

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार को टी20 विश्व कप के सुपर-12 के ग्रुप 1 के मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 10 गेंद पहले 8 विकेट से रौंद दिया। यह दो बार के चैंपियन इंडीज की दूसरी हार है। उसे पहले मैच में इंग्लैंड ने 55 रन पर समेटने के बाद छह विकेट से मात दी थी। अब इंडीज को सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना बनाए रखने को शेष तीन मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका व बांग्लादेश को हराने के लिए काफी दबाव रहेगा। दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीकी टीम को इस जीत से कुछ राहत मिली है। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पहले मैच में काफी नजदीकी अंतर से हार गई थी।

बहरहाल बात करते हैं आज खेले गए मैच की। इसमें दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 144 रन का लक्ष्य था, जो उसने दो विकेट के नुकसान पर 18.2 ओवर में ही हासिल कर लिया। एडेन मार्कराम व रेसी वान डर डुसेन ने तीसरे विकेट के लिए नाबाद 83 रन की साझेदारी की। मार्कराम 26 गेंद पर दो चौकों व चार छक्कों की मदद से 51 और डुसेन 51 गेंद पर तीन चौकों की बदौलत 43 रन पर अविजित रहे। ओपनर रीजा हेंड्रिक्स ने 30 गेंद पर चार चौकों व एक छक्के के सहारे 39 रन जुटाए। दूसरे ओपनर व कप्तान तेम्बा बावुमा दो रन पर रन आउट हो गए।


लुईस का अर्धशतक, एनरिक नॉर्त्जे रहे मैन ऑफ द मैच

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर कैरेबियाई टीम को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। इंडीज के बल्लेबाजों ने पिछले मैच की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया, लेकिन वे टीम को बड़ा स्कोर नहीं दे पाए। इंडीज ने आठ विकेट पर 143 रन बनाए। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज एविन लुईस ने 35 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौकों व छह छक्कों की बदौलत 56 रन ठोके। कप्तान किरोन पोलार्ड ने 20 गेंद पर 26 रन बनाए।

ओपनर लेंडल सिमंस ने 16, विकेटकीपर निकोलस पूरण व क्रिस गेल ने 12-12 रन की पारी खेली। आंद्रे रसैल 5, शिमरोन हेतमायेर 1, हेडन वॉल्श 0 पर आउट हुए, जबकि ड्वेन ब्रावो 8 व अकील हुसैन 0 रन पर नाबाद रहे। ड्वेन प्रिटोरियस ने तीन, केशव महाराज ने दो तथा कागिसो रबाडा व एनरिक नॉर्त्जे ने 1-1 विकेट लिया। नॉर्त्जे ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 14 रन ही दिए और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।


कॉक ने ब्लैक लाइव्स मैटर मूवमेंट के सपोर्ट में घुटने टेककर बैठने से किया इनकार

दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने सभी को चौंकाते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच से अपना नाम वापस ले लिया। कॉक ब्लैक लाइव्स मैटर (बीएलएम) मूवमेंट के सपोर्ट में घुटने टेककर बैठने के लिए तैयार नहीं थे। क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने इस खबर की पुष्टि की है। सीएसए ने एक बयान में कहा था, 'टीम को नस्लवाद के खिलाफ एकजुट और लगातार स्टैंड लेते हुए देखा जाना अनिवार्य है, विशेष रूप से साउथ अफ्रीका के इतिहास को देखते हुए।' कॉक के ऐसा करने पर बावुमा ने मैच से पहले टॉस में कहा कि कॉक ने पर्सनल कारणों की वजह से इस मैच में नहीं खेलने का फैसला किया है।

आपको बता दें कि कॉक ने पूर्व में भी घुटने टेकने से इनकार कर दिया था और इसे अपनी पर्सनल राय कहा था। कॉक के ऐसा करने पर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की रिएक्शंस सामने आ रही है। एक यूजर ने लिखा, 'हाशिम अमला को सालों तक अपनी जर्सी पर शराब ब्रांड का लोगो नहीं लगाने के लिए खेलने की अनुमति दी गई थी, लेकिन बीएलएम के समर्थन में घुटने टेकने से इनकार करने के कारण कॉक को उसी टीम से हटा दिया गया है। ये कैसा पक्षपात है।’