टी20 विश्व कप के अभ्यास मैच में दक्षिण अफ्रीका ने बुधवार को दाएं हाथ के बल्लेबाज रासी वान डर डुसैन के तूफानी शतक की बदौलत पाकिस्तान को अंतिम गेंद पर 6 विकेट से हरा दिया। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने फखर जमां (52), शोएब मलिक (28) और आसिफ अली (32) की पारियों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 186/6 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके जबकि केशव महाराज और एनरिक नॉर्त्जे को 1-1 विकेट मिला।
जवाब में अफ्रीका ने तगड़ी बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। हसन अली द्वारा डाले गए आखिरी ओवर में टीम को 19 रन की जरूरत थी। डुसैन ने पहली गेंद तथा डेविड मिलर ने तीसरी गेंद पर छक्का जड़ दिया। आखिरी दो गेंद पर दो चौके लगा डुसैन ने जीत दिला दी। डुसैन ने 51 गेंद में नाबाद 101 रन बनाए। उनकी पारी 10 चौके और 4 छक्के शुमार रहे। कप्तान तेम्बा बावुमा ने 42 गेंद में 46 रन बटोरे।
इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 13 रन से हराया, बटलर का अर्धशतक
अबु
धाबी में बुधवार को खेले गए एक और अभ्यास मैच में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड
को 13 रन से हरा दिया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह
विकेट पर 163 रन बनाए। विकेटकीपर जोस बटलर ने 51 गेंद में 11 चौकों और दो
छक्कों की मदद से 73 रन ठोके। जॉनी बेयरस्टो (21 गेंद में 30 रन) और सैम
बिलिंग्स (17 गेंद में नाबाद 27 रन) ने भी उपयोगी पारियां खेली। लेग स्पिनर
ईश सोढ़ी ने 26 रन देकर तीन विकेट चटकाए।
जवाब में न्यूजीलैंड की
टीम 19.2 ओवर में 150 रन पर सिमट गई। मार्टिन गुप्टिल ने 20 गेंद में 41 रन
बनाए। ईश सोढ़ी (नाबाद 25) और टोड एस्टल (16) ने अंतिम विकेट के लिए 47 रन
जोड़े। तेज गेंदबाज मार्क वुड ने 23 रन देकर चार जबकि लेग स्पिनर आदिल
राशिद ने 18 रन देकर तीन विकेट अपनी झोली में डाले। इंग्लैंड को पहले
अभ्यास मैच में भारत और न्यूजीलैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना
करना पड़ा था।
श्रीलंका ने आयरलैंड को 70 रन से रौंदा, हसारंगा-निसांका की फिफ्टी
श्रीलंका
ने वानिंदु हसारंगा डिसिल्वा (71) और पाथुम निसांका (61) के अर्धशतकों के
बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से बुधवार को टी20 विश्व कप के पहले दौर
के ग्रुप ए मैच में आयरलैंड को 70 रन से रौंद दिया। इसके साथ ही श्रीलंका
ने सुपर-12 के लिए क्वालिफाई कर लिया। उसका अभी एक मैच और बचा है। ग्रुप से
दो टॉप टीमें सुपर-12 में पहुंचेंगी। ग्रुप की दो अन्य टीम नीदरलैंड्स और
नामीबिया हैं।
इससे पहले श्रीलंका ने खराब शुरूआत से उबरते हुए
हसारंगा और निसांका के बीच चौथे विकेट के लिए 123 रन की साझेदारी की मदद से
सात विकेट पर 171 रन बनाए। कप्तान दासुन शनाका ने नाबाद 21 रन का योगदान
दिया। जवाब में आयरिश टीम 18.3 ओवर में 101 रन पर ही ढेर हो गई। कप्तान
एंडी बालबिर्नी ने 41 और कर्टिस कैम्फर ने 24 रन बनाए। महीश थीक्षणा ने 17
रन देकर तीन विकेट लिए। चामिका करूणारत्ने और लाहिरू कुमारा को 2-2 विकेट
मिले। अब आयरलैंड और नामीबिया मैच का विजेता सुपर-12 में जाएगा। नीदरलैंड्स
का दो हार के साथ सफर खत्म हो गया है।