T20 WC : भारत के खिलाफ मैच के लिए पाक टीम घोषित, कोहली ने हार्दिक के लिए कहा...इस बात पर भड़के

आईसीसी टी20 विश्व कप में रविवार (24 अक्टूबर) को चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा। पाकिस्तान ने मैच की पूर्व संध्या पर 12 सदस्यीय टीम घोषित कर दी। टीम में पूर्व कप्तान व विकेटकीपर सरफराज अहमद को जगह नहीं मिली, जबकि काफी समय बाद शोएब मलिक की वापसी हुई है। 39 वर्षीय शोएब ने 2007 में खेले गए पहले टी20 विश्व कप में पाकिस्तान की कप्तानी की थी। यह उनका छठा टी20 विश्व कप होगा।

पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने कहा कि भारत के खिलाफ होने वाले मैच से पहले हमारी तैयारी अच्छी चल रही है और सभी खिलाड़ी आत्मविश्वास से भरपूर दिखाई दे रहे हैं। हम बेहतर प्रदर्शन करने की पूरी कोशिश करेंगे। हालांकि भारत के खिलाफ पाकिस्तान का टी20 विश्व कप में अच्छा रिकॉर्ड नहीं है। पाक, भारत से 5 बार हार चुका है लेकिन इस बार हम रिकॉर्ड बदलना चाहेंगे।

टीम : बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमां, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, शादाब खान, इमाद वसीम, हैदर अली, हसन अली, शाहीन शाह आफरीदी, हारिस रऊफ।


हार्दिक पांड्या की अंतिम एकादश में जगह पक्की : कोहली

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को साफ कर दिया कि हार्दिक पांड्या का छठे नंबर के बल्लेबाज के रूप में कौशल इतना अहम है कि रातों रात उनका ऑप्शन नहीं खोजा जा सकता है। अगर वे टी20 विश्व कप में गेंदबाजी नहीं भी करते हैं तब भी अंतिम एकादश में उनकी जगह पक्की है। हार्दिक ने 2019 में पीठ के निचले हिस्से का ऑपरेशन करवाया था और उसके बाद वे कभी-कभार ही गेंदबाजी कर पाए हैं। कोहली से प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा गया कि गेंदबाजी नहीं कर पाने की स्थिति में क्या हार्दिक चुने जाएंगे तो कोहली ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगता है कि उनकी फिटनेस लगातार बेहतर होती जा रही है और उसे देखते हुए वे टूर्नामेंट के किसी स्टेज में हमारे लिए दो ओवर कर सकते हैं।

हमारा मानना है कि जब तक हार्दिक बॉलिंग शुरू नहीं करते, तब तक हम अपने पास मौजूद ऑप्शन का पूरा उपयोग कर सकते हैं। हमने एक या दो ओवर करने के लिए कुछ अन्य ऑप्शन पर विचार किया है। इसलिए हम बिल्कुल भी परेशान नहीं हैं। उस स्थान पर हार्दिक की जो अहमियत है उसे कोई अन्य रातों रात तैयार नहीं कर सकता। मैंने ऑस्ट्रेलिया में उन्हें केवल एक बल्लेबाज के रूप में खिलाने का समर्थन किया और हमने देखा कि उन्होंने क्या किया। जब हार्दिक पूरे फ्लो में खेलते हैं तो अकेले दम पर मैच विपक्षी टीम की जद से दूर ले जाते हैं।


कप्तानी छोड़ने को लेकर पूछे गए सवाल पर गुस्साए कोहली

प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोहली एक सवाल पर भड़क गए और गुस्से में कहा, अगर बेतुकी बातें करेंगे तो सवाल का कोई जवाब नहीं दूंगा। दरअसल कोहली से कप्तानी छोड़ने के फैसले को लेकर सवाल पूछा गया था। कोहली ने कहा कि वे इस मुद्दे पर विवाद चाहने वालों को कोई ‘मसाला' नहीं देंगे। कोहली ने आईपीएल-14 का दूसरा फेज शुरू होने के बाद सोशल मीडिया पर घोषणा की थी कि वे विश्व कप के बाद टी20 टीम की कप्तानी छोड़ देंगे। कोहली ने कहा कि मैंने पहले ही काफी कुछ बोल दिया है और मुझे नहीं लगता कि इस मुद्दे पर कुछ और बोलने की जरूरत है।

हमारा ध्यान इस विश्व कप में अच्छा खेलने पर है और एक टीम के रूप में हमें जो करने की जरूरत है वह करना है। बाकी लोग उन चीजों को खोदने की कोशिश कर रहे हैं जो मौजूद नहीं हैं और मैं कोई ऐसा व्यक्ति नहीं हूं जो ऐसे किसी को मसाला दूं। मैंने बहुत ईमानदारी से और खुले तौर पर चीजों को समझा दिया है। अगर लोगों को लग रहा है कि इसके अलावा और भी कुछ है जो मैंने पहले नहीं बताया है तो मुझे उनके लिए बहुत बुरा लगता है। निश्चित रूप से ऐसा नहीं है।