नामीबिया T20 विश्व कप के सुपर-12 में पहुंचा, जानें-कब और कहां होगा भारत-इंग्लैंड का 5वां टेस्ट

नामीबिया ने शुक्रवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईसीसी टी20 विश्व कप के पहले चरण के ग्रुप ए के मुकाबले में आयरलैंड को 9 गेंद पहले 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ नामीबिया ने सुपर-12 के लिए क्वालिफाई कर लिया। नामीबिया पहली बार टी20 विश्व कप का मुख्य राउंड खेलेगी। नामीबिया के तीन मैच में दो जीत से चार अंक हैं। उसकी नेट रनरेट -0.523 है। नामीबिया का दूसरे स्थान पर रहना तय हो गया है।

यूं तो श्रीलंका के भी दो मैच से चार ही अंक है लेकिन उसकी नेट रनरेट काफी अच्छी (3.165) है। ऐसे में अगर वह आज ही नीदरलैंड के खिलाफ अंतिम मुकाबला हार भी जाए तो उसकी पोजिशन पर फर्क नहीं पड़ेगा। श्रीलंका ग्रुप में टॉप पोजिशन पर ही रहेगा। आयरलैंड तीन मैच में सिर्फ एक जीत और नीदरलैंड दोनों मैच हारकर दौड़ से बाहर हो चुके हैं। नामीबिया को सुपर-12 में भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड व स्कॉटलैंड के साथ जगह मिली है।


नामीबिया ने आयरलैंड को 8 विकेट से दी मात

अब हम नजर डालेंगे नामीबिया और आयरलैंड के बीच खेले गए मैच पर। आयरलैंड के कप्तान एंडी बालबिर्नी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। आयरिश टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 125 रन ही बनाए। ओपरन पॉल स्टर्लिंग ने 24 गेंद पर पांच चौकों व एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 38 रन ठोके। दूसरे ओपनर केविन ओ ब्रायन ने 25 और बालबिर्नी ने 21 रन का योगदान दिया। अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े में नहीं पहुंचा। जेन फ्राईलिंक ने तीन, डेविड वीज ने दो, स्कोल्ज व स्मिट ने 1-1 विकेट लिया।

जवाब में नामीबिया ने दो विकेट के नुकसान पर 18.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्तान गेरहार्ड इरेस्मस ने नाबाद 53 तथा वीज ने नाबाद 28 रन की पारी खेली। विकेटकीपर जेन ग्रीन ने 24 और क्रेग विलियम्स ने 15 रन जुटाए। दोनों विकेट कर्टिस कैम्फर ने झटके। कैम्फर ने नीदरलैंड के खिलाफ पहले मैच में चार गेंद पर चार विकेट लिए थे। वीज को हरफनमौला खेल के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।


कोविड-19 के कारण नहीं खेला जा सका था भारत-इंग्लैंड का 5वां टेस्ट

भारत और इंग्लैंड के बीच स्थगित हुआ सीरीज का 5वां व अंतिम टेस्ट एक जुलाई 2022 से एजबेस्टन में कराया जाएगा। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने इसकी घोषणा कर दी है। ईसीबी ने कहा कि मैच पूर्व में प्रस्तावित मैदान ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम (मैनचेस्टर) में नहीं कराया जाएगा क्योंकि घरेलू मैच होने के कारण वहां पिच तैयार नहीं होगी। इस पिच पर 25 अगस्त को इंग्लैंड-दक्षिण अफ्रीका का मैच होगा। यह मैच पहले एजबेस्टन में खेला जाना था।

5वें टेस्ट के कारण भारत-इंग्लैंड की टी20 और वनडे सीरीज भी छह दिन आगे खिसक जाएगी। अब तीन मैच की टी20 सीरीज 7 तथा तीन मैच की ही वनडे सीरीज 12 जुलाई से शुरू होगी। उल्लेखनीय है कि पिछले महीने ओल्ड ट्रैफर्ड में 10 से 14 सितंबर तक होने वाला 5वां टेस्ट भारतीय खेमे में कोविड के बढ़ते प्रकोप के कारण टाल दिया गया था। तब भारत सीरीज में 2-1 से आगे था।