T20 WC : इंग्लैंड की एक और जीत, बांग्लादेश की दूसरी हार, न्यूजीलैंड का ये मुख्य खिलाड़ी भी हुआ चोटिल

अबु धाबी के शेख जाएद स्टेडियम में बुधवार को खेले गए टी20 विश्व कप के सुपर-12 के ग्रुप 1 के मुकाबले में इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 35 गेंद पहले 8 विकेट से करारी हार का मजा चखा दिया। यह इंग्लैंड की लगातार दूसरी जीत और बांग्लादेश की लगातार दूसरी हार है। इंग्लैंड ने अपना पहला मैच वेस्टइंडीज से जीता था, जबकि बांग्लादेश को श्रीलंका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इस जीत के साथ इंग्लैंड का सेमीफाइनल के लिए दावा मजबूत हो गया है। उसे अब ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और श्रीलंका से खेलना है। दूसरी ओर, बांग्लादेश के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। बांग्लादेश ने विश्व कप से पहले अपने घर में कमाल का प्रदर्शन करते हुए टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को मात दी थी।

बहरहाल आज हुए मैच में बांग्लादेश काफी कमजोर नजर आया। इंग्लैंड को 125 रन का लक्ष्य मिला जो उसने 14.1 ओवर में ही दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। दाएं हाथ के आक्रामक सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने 38 गेंदों पर पांच चौको व तीन छक्कों की मदद से 61 रन ठोके। वे मैन ऑफ द मैच चुने गए। डेविड मलान 25 गेंद पर तीन चौकों की बदौलत 28 रन पर नाबाद रहे। विकेटकीपर जोस बटलर ने 18 और जोनी बेयरस्टॉ ने नाबाद आठ रन का योगदान दिया। स्टार गेंदबाज शाकिब उल हसन को एक भी सफलता नहीं मिली। शोरिफुल इस्लाम व नासुम अहमद ने 1-1 विकेट लिया।

बांग्लादेशी बल्लेबाज फेल, टाइमल मिल्स ने लिए तीन विकेट

इससे पहले टॉस जीतकर बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 124 रन का छोटा सा स्कोर ही बना पाई। अनुभवी बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम ने 30 गेंद पर तीन चौकों की मदद से सर्वाधिक 29 रन की पारी खेली। कप्तान महमूदुल्ला ने 19, विकेटकीपर नुरुल हसन ने 16, मेहदी हसन ने 11 रन बनाए। नासुम अहमद 9 गेंद पर एक चौके व दो छक्कों की मदद से 19 रन पर अविजित रहे। शाकिब सिर्फ चार रन ही बना सके। बांग्लादेश ने 26 रन तक ही तीन विकेट खो दिए थे। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स ने तीन, लियाम लिविंगस्टोन व मोईन अली ने 2-2 और क्रिस वोक्स ने एक विकेट लिया। आदिल रशीद व क्रिस जॉर्डन खाली हाथ रहे।


मार्टिन गुप्टिल के पैर के अंगूठे में लगी चोट, भारत के खिलाफ खेलना संदिग्ध

न्यूजीलैंड को टी20 विश्व कप में सुपर-12 के ग्रुप 2 के अगले मुकाबले में रविवार (31 अक्टूबर) को भारत से भिड़ना है। इस बीच न्यूजीलैंड के फैंस के लिए एक बुरी खबर है। दाएं हाथ के अनुभवी सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल चोटिल हो गए हैं और उनका भारत के खिलाफ खेलना संदिग्ध माना जा रहा है। मंगलवार रात पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के दौरान गुप्टिल के पैर का अंगूठा चोटिल हो गया था। अंगूठे पर दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ की गेंद लगी थी।

न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा कि मैच के बाद गुप्टिल सहज महसूस नहीं कर रहे थे। अगले 24 से 48 घंटे निर्णायक होंगे। हम देखेंगे कि रात में उन्हें कितना आराम मिला। गुप्टिल ने 20 गेंद में 17 रन बनाए थे। पाकिस्तान ने यह मैच पांच विकेट से जीता। उल्लेखनीय है कि न्यूजीलैंड के प्रमुख तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन पिंडली की मांसपेशियों की चोट के कारण पहले ही बाहर हो चुके हैं। उनकी जगह एडम मिल्ने को लिया गया है।