ओमान और यूएई में 17 अक्टूबर से टी20 विश्व कप शुरू होने जा रहा है। इसको लेकर फैंस के साथ पूर्व क्रिकेटर्स में भी काफी उत्सुकता है। तरह-तरह की राय व्यक्त की जा रही है और अनुमान लगाए जा रहे हैं। अब ऑस्ट्रेलिया के दाएं हाथ के दिग्गज तेज गेंदबाज रहे ब्रेट ली ने भी विजेता को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। ली ने कहा कि इंग्लैंड अपने अनुभव के दम पर हमेशा बड़ा खतरा होता है लेकिन मेरी नजर में 2007 का चैंपियन भारत खिताब का प्रबल दावेदार है। मुझे लगता है कि विश्व कप में लोकेश राहुल सबसे ज्यादा रन बनाएंगे। आईपीएल-14 में वे फिलहाल टॉप स्कोरर हैं।
भारत को चाहिए कि राहुल को बल्लेबाजी की धुरी बनाए क्योंकि इससे कप्तान विराट कोहली पर से दबाव कम होगा। कोहली स्वाभाविक खेल दिखा सकेंगे। शायद यह बतौर कप्तान कोहली का आखिरी टूर्नामेंट हो तो वे अच्छा प्रदर्शन जरूर करना चाहेंगे। मेरा मानना है कि सूर्यकुमार यादव भारत के अगले स्टार साबित होंगे। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया ने सर्वश्रेष्ठ टीम चुनी है और वह भारत के लिए चुनौती हो सकती है। भारत को पहला मैच 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है।
भारत के खिलाफ अभ्यास मैच के लिए तैयार हैं कंगारू कप्तान फिंच
ऑस्ट्रेलियाई
कप्तान व दाएं हाथ के आक्रामक ओपनर आरोन फिंच अगस्त में हुई घुटने की
सर्जरी से उबर गए हैं। वे 20 अक्टूबर को भारत के खिलाफ अभ्यास मैच के लिए
उपलब्ध रहेंगे। फिंच ने गुरुवार को वर्चुअल कांफ्रेंस में कहा कि मेरा
घुटना ठीक है। मुझे लगता है कि सर्जरी के बाद इसे नौ हफ्ते हो गए हैं इसलिए
सब कुछ ठीक से चल रहा है। यह निर्धारित समय से शायद दो हफ्ते पहले ही है।
फिंच
ने साथी सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के बारे में कहा कि मुझे लगता है कि
पिछले कई वर्षों में हमने उन्हें दुनियाभर की टीमों के खिलाफ बल्लेबाजी
करते हुए देखा है, वे काफी बेहतर खिलाड़ी हैं। मुझे उनकी तैयारियों को लेकर
कोई परेशानी नहीं है। उल्लेखनीय है कि सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल-14
में वार्नर की अनदेखी करते हुए उन्हें बहुत कम मैच खिलाए। वार्नर फॉर्म में
नहीं थे। ऑस्ट्रेलिया को 18 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच
खेलना है। उसका विश्व कप में पहला मैच 23 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका से
होगा।
जांघ और कोहनी की समस्याओं से जूझ रहे हैं कीवी कप्तान विलियमसन
न्यूजीलैंड
के कप्तान चोट के कारण आईपीएल-14 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आखिरी मैच
नहीं खेले थे। अब टी20 विश्व कप से पहले विलियमसन का बयान सामने आया है।
विलियमसन ने कहा कि मेरी जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव (हैमस्ट्रिंग की
चोट) मामूली है लेकिन कोहनी की हल्की चोट से मुझे ग्रिप बनाने में परेशानी
हो रही है। इसकी प्रगति थोड़ी धीमी रही। लंबे समय तक यह काफी निराशाजनक
रहा। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के बाद हालांकि पिछले दो
महीनों में इसमें निश्चित रूप से थोड़ा सुधार हुआ है।
पूर्व तेज
गेंदबाज शेन बोंड का सहयोगी स्टाफ में होना बहुत अच्छा है। बोंड के पास
अपार अनुभव है और विशेषकर मुंबई इंडियंस के साथ रहने के कारण उन्हें यूएई
का अच्छा अनुभव है और उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी जाती है वह उसे अच्छी तरह
से निभाते हैं। मेरा मानना है कि विश्व कप में हर टीम में मैच विजेता हैं
और कोई भी किसी को हरा सकता है इसलिए नि:संदेह यह दर्शकों के लिए रोमांचक
होगा। न्यूजीलैंड पहला मैच 26 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा।