ओमान और यूएई में 17 अक्टूबर से टी20 विश्व कप शुरू होने जा रहा है। इसके लिए इसमें हिस्सा लेने वाले सभी देशों ने कमर कस ली है। इस बीच पाकिस्तान के कप्तान व दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को भरोसा है कि विश्व कप में उनकी टीम बहुत अच्छा करेगी। बाबर ने कहा कि वहां हमारा रिकॉर्ड बेहतरीन है, वो वही जगह है जहां हम नंबर-1 बने थे। वहां हम बतौर टीम और व्यक्तिगत प्रदर्शन देते हैं, परिस्थिति से हम वाकिफ हैं। हमारा रिकॉर्ड और कंसिस्टेंसी इस बात का सबूत है। इन दिनों हम जानते हैं कि टीमें सकारात्मक क्रिकेट खेल रही हैं और हम भी वही जारी रखना चाहते हैं। हालांकि हम दो जगह संघर्ष कर रहे हैं, मिडिल ऑर्डर और डेथ बॉलिंग। हमने अलग-अलग कॉम्बिनेशन आजमाए थे और ये जानने की कोशिश की थी कि हमारे लिए क्या बेहतरीन है।
सुपर-12 राउंड में पाकिस्तान ग्रुप बी में है जिसमें भारत, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान के साथ दो अन्य टीमें भी होंगी। पाकिस्तान को यह फॉर्मेट रास आता है और वह 2009 में इसकी चैंपियन भी बनी थी। हालिया दिनों में मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह आफरीदी जैसे खिलाड़ियों ने चमक बिखेरी है। पाकिस्तान यूएई के मैदानों और पिचों से बखूबी रूबरू है। पाकिस्तान वहां 2009 से खेल रहा है और उसने कई द्विपक्षीय सीरीज की मेजबानी की है। हाल ही में उसने वहां टी20 टूर्नामेंट पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) भी खेला था।
पूर्व क्रिकेटर इन दो को भारतीय टीम में शामिल करने की कर रहे हैं मांग
भारतीय
चयनकर्ताओं के पास टी20 विश्व कप टीम में किसी भी तरह के बदलाव के लिए
पांच दिन बचे हैं। क्वालिफाइंग राउंड में खेलने वाली टीमों के लिए 10
अक्टूबर की डेडलाइन थी, जिसके मुकाबले 17 अक्टूबर को शुरू हो रहे हैं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के एक अधिकारी ने द टाइम्स ऑफ इंडिया
को बताया कि कोई भी देश अपने अभियान की शुरुआत से सात दिन पहले तक बदलाव
कर सकता है। भारत का अभियान सुपर-12 से शुरू होगा, जिसके मुकाबले 23
अक्टूबर से होने हैं।
भारत के पास परिवर्तन के लिए 15 अक्टूबर की
रात तक का वक्त है। कुछ पूर्व खिलाड़ियों ने आईपीएल-14 में प्रदर्शन को
देखते हुए शिखर धवन व युजवेंद्र चहल को शामिल करने की मांग की थी। मुंबई
इंडियंस के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पर संशय चल रहा है जिन्होंने आईपीएल
में गेंदबाजी नहीं की। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अधिकारी
ने आईएएनएस को बताया कि जब तक कोई चोटिल नहीं होता तब तक टीम में किसी तरह
का बदलाव नहीं किया जाएगा।
टीम : विराट कोहली (कप्तान),
रोहित शर्मा (उपकप्तान), लोकेश राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा,
ईशान किशन, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल,
भुवनेश्वर कुमार, राहुल चाहर, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, जसप्रीत
बुमराह।
स्टैंडबाई खिलाड़ी : श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर।
अफगानिस्तान की कमान मोहम्मद नबी को मिली, राशिद ने छोड़ दी थी कप्तानी
अफगानिस्तान
की संशोधित टी20 विश्व कप टीम की कप्तानी मोहम्मद नबी को सौंपी गई है।
दाएं हाथ के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान के कप्तानी छोड़ने के फैसले के बाद
नबी को यह जिम्मेदारी दी गई है। नबी ने 2013 और 2015 के बीच कप्तान की
भूमिका निभाई थी। राशिद ने एसीबी द्वारा प्रारंभिक टीम की घोषणा के ठीक 20
मिनट बाद कप्तानी छोड़ने की घोषणा की थी। नबी व राशिद दोनों आईपीएल-14 में
सनराइजर्स हैदराबाद टीम के सदस्य थे। अफगानिस्तान की विश्व कप टीम में
फेरबदल किए गए हैं।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज फरीद अहमद को जोड़ा गया
है। शापूर जादरान और कैस अहमद के बजाय अब शराफुद्दीन अशरफ और दौलत जादरान
को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया है। ऑलराउंडर समुल्लाह शिनवारी
और तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी को भी रिजर्व के रूप में रखा गया है। शानदार
विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद भी एक साल के लंबे अंतराल के बाद टीम में
वापसी कर रहे हैं।