T20 WC : फाइनल आज, ऐसा बोले फिंच-विलियमसन, इन 3 दिग्गजों की नजर में ये बनेगा चैंपियन

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज रविवार शाम 7.30 बजे से ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच सातवें टी20 विश्व कप का फाइनल खेला जाएगा। दोनों ही टीमों को कमतर नहीं आंका जा सकता। उन्होंने गजब का जुझारूपन और जज्बा दिखाया है। सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराया था। न्यूजीलैंड पहली बार, जबकि ऑस्ट्रेलिया दूसरी बार टी20 विश्व कप का खिताबी मुकाबला खेलेंगे। दोनों ने ही अभी तक ट्रॉफी नहीं जीती है। फाइनल की पूर्वसंध्या पर दोनों टीमों के कप्तानों ने मीडिया से बातचीत की। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने कहा हमारा फाइनल में पहुंचना अप्रत्याशित नहीं है। हम स्पष्ट योजना के साथ यहां आए हैं।

हमने हमेशा महसूस किया कि हमारे पास ऐसा करने की प्रतिभा और खिलाड़ियों का शानदार कॉम्बिनेशन है। बहुत से लोगों ने हमें कमतर आंका था। हमारे अंदर काफी आत्मविश्वास था। यह शानदार मैच होगा। न्यूजीलैंड शानदार टीम है, वे पिछले छह सालों में सभी (आईसीसी टूर्नामेंट) फाइनल में पहुंचे हैं। हम मैच का इंतजार कर रहे हैं। उनके पास काफी क्षमता, अनुभव और कौशल है। वह लंबे समय से गेंद के साथ पावरप्ले में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली टीम रही है, यह एक चुनौती होगी। मैं टॉस को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हूं क्योंकि किसी समय, आपको पहले बल्लेबाजी करते हुए भी मैच जीतना होता है। अगर हम बड़ा स्कोर खड़ा कर सकते हैं, तो लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम पर दबाव डाल सकते हैं।


हम फिर से छोटी-छोटी चीजों पर ध्यान देंगे : विलियमसन

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने इस ‘बड़े फाइनल’ की चर्चा को खारिज किया। विलियमसन ने कहा कि हमारा ध्यान अपनी लय को बरकरार रखने पर होगा। यह बहुत कड़ी मेहनत का प्रतिबिंब है, लेकिन फाइनल हमारे लिए केवल एक अन्य मैच है और हम फिर से छोटी-छोटी चीजों पर ध्यान देंगे। टीम सामूहिक रूप से अच्छा प्रदर्शन कर रही है और निश्चित तौर पर खिलाड़ी एक-दूसरे का पूरा साथ दे रहे हैं।

हमारे लिए यह महत्वपूर्ण है कि हम नियमित सीखने की कोशिश करें और हमने इसे देखा भी है। इसके लिए हमारे पास एक और मौका होगा। हमारे अंडरडॉग माने जाने के वास्तव में हमारे लिए कोई खास मायने नहीं है। हम खेल पर ध्यान केंद्रित करते हैं और एक टीम के रूप में सुधार करते रहने की पूरी कोशिश करते हैं। अलग-अलग तमगे या ऐसी किसी चीज पर हमारा नियंत्रण नहीं है।


गावस्कर, पीटरसन और वार्न के हिसाब से ये टीम चूमेगी ट्रॉफी

भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर शेन वार्न ने विश्व कप विजेता को लेकर अपनी राय रखी है। गावस्कर ने कहा कि जिस टीम का रिकॉर्ड बेहतर होता है उसे साइकोलोजिकल एडवांटेज जरूर मिलता है। जब आपको हार से ज्यादा जीत मिली होती है तब आप एक कॉन्फिडेंस के साथ मैदान में जाते हैं कि जो भी होगा हम उसका सामना कर लेंगे। मुझे लगता है कि इस वक्त मोमेंटम ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास है। नॉकआउट मुकाबलों में न केवल न्यूजीलैंड बल्कि हर एक टीम के खिलाफ उनका परफॉर्मेंस काफी शानदार है। ऑस्ट्रेलिया पहली बार टी20 वर्ल्ड कप जीतने का फेवरेट होगा।

पीटरसन ने ऑस्ट्रेलिया को खिताबी जीत का दावेदार बताते हुए कहा कि न्यूजीलैंड की टीम के सारे पक्ष मजबूत हैं। उन्होंने तैयारी भी अच्छी की है लेकिन साल 2015 के फाइनल की तरह वे कंगारुओं के खिलाफ ढेर हो जाएंगे। वार्न ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट करके कहा कि मेरे ख्याल से मैं ऑस्ट्रेलिया के साथ जाना चाहूंगा कि वे पहली बार टी20 ट्रॉफी उठाएं क्योंकि सेमीफाइनल में उन्होंने पाकिस्तान पर जबर्दस्त जीत दर्ज की। जिस तरह उन्होंने मैच खत्म किया, मुझे लगता है कि उनके पास लय है।